scriptमुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा | Patrika News
बलरामपुर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा

Chief Minister Abhyudaya Yojana: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतियोगी छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए डाइट में क्रिटिकल गैप लाइब्रेरी निर्माणाधीन है।

बलरामपुरJul 04, 2025 / 09:48 am

Mahendra Tiwari

Chief minister

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा करते डीएम पवन अग्रवाल

Chief Minister Abhyudaya: Yojana: बलरामपुर के डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी छात्रों की संख्या बढ़ाते हुए अधिक से अधिक छात्रों को निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ दिया जाए। डीएम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में समसामयिकी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों हेतु समसामयिकी मैगज़ीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
Chief Minister Abhyudaya: Yojana: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना निशुल्क कोचिंग मे लेक्चर क्लास दिए जाए। डाइट में क्रिटिकल गैप से लाइब्रेरी निर्माणाधीन हैं। शीघ्र ही डाइट में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री की योजना प्रतियोगी छात्रों के के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना संचालित की जा रही है। ऐसे में गरीब छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने के लिए फीस की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से यह योजना संचालित की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय , प्रबंधक कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीदत्तगंज सर्वेश सिंह , कोर्स कोआर्डिनेटर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Balrampur / मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी छात्रों को मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो