Chief Minister Abhyudaya: Yojana:
बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना निशुल्क कोचिंग मे लेक्चर क्लास दिए जाए। डाइट में क्रिटिकल गैप से लाइब्रेरी निर्माणाधीन हैं। शीघ्र ही डाइट में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री की योजना प्रतियोगी छात्रों के के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना संचालित की जा रही है। ऐसे में गरीब छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने के लिए फीस की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से यह योजना संचालित की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय , प्रबंधक कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीदत्तगंज सर्वेश सिंह , कोर्स कोआर्डिनेटर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।