प्रतियोगिता की टीम का चयन
अभा फुटबाल संघ जिले में अंडर 16 राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन करवा रहा है। जिले के लिए गौरव व हर्ष का विषय है। प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की फुटबॉल टीम का चयन भी बालाघाट में किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रतियोगिता को सफल बनाने किस तरह तैयारियां की जाएगी, इस बात पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में चर्चा की गई।
इन 16 राज्यों की टीम पहुंचेगी बालाघाट
जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता में शामिल सभी 16 टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। जिसमें ग्रुप ए में त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, अंडमान-निकोबार और हिमाचल प्रदेश है। इसी तरह ग्रुप बी में हरियाणा, जम्मु कश्मीर, आसाम और राजस्थान, ग्रुप सी में आंध्रप्रदेश, पांडीचेरी, गुजरात और मध्यप्रदेश तथा ग्रुप डी में बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की टीमों को रखा गया है। अपने-अपने ग्रुप की टीमों से लीग मैच में भिड़ेगी। सभी चार ग्रुप में उच्चतम अंक हासिल करने वाली टीमें सेमीफायनल में खेलेगी और सेमीफायनल की विजेता टीमो के बीच फायनल मैच खेला जाएगा।
खेले जाएंगे 27 मैच
बताया गया कि इस टूर्नामेंट में करीब 16 राज्यों की टीमें शामिल होगी। जिनके बीच लीग पद्धति से करीब 27 मैच खेले जाएंगे। जिनके ठहरने खाने-पीने व अन्य दैनिक दिनचर्या के इंतजाम को लेकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसकी तमाम जानकारी जिला फटबाल संघ द्वारा बैठक के दौरान दी गई।
इन मैदानों में खेला जाएंगा मैच
जिला सचिव फुटबाल संघ बालाघाट सुनिल यादव ने बताया कि मैचों के आयोजन के लिए पांच खेल मैदानों को चयनित किया गया है। स्थानीय मुलना स्टेडियम, रेंजर कॉलेज मैदान, पुलिस लाइन स्थित खेल मैदान व ग्राम निलजी फुटबाल एकेडमी मैदान में मैच खेला जाएंगा। खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्ट स्कूल मैदान, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 अगस्त को खेला जाएगा। जहां उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन भी किया जाएगा।