भारी बारिश के बाद भी पौधारोपण अभियान में जुटी हजारों की भीड़
भारी बारिश होने के बाद भी हजारों लोग उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि खराब मौसम के बाद भी आप लोग बढ़-चढ़कर पौधे लगा रहे हैं। अयोध्या में बुधवार तड़के से ही भारी बारिश हो रही है लेकिन अयोध्यावासियों का उत्साह देख मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में आ गए। सीएम ने कहा कि अयोध्यावासियों के लिए हर स्थिति में खड़ा हूं। अयोध्या के रामपुर हलवारा में पहुंचने पर वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने चंदन का पौधा भेंट कर CM का स्वागत किया।
कार्यक्रम के पहले सीएम ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया। हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करने के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मुलाकात की। हनुमानगढ़ी के बाद राम मंदिर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। रामजन्मभूमि में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लिए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।