scriptVIDEO: गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, श्रद्धालुओं की रही भीड़ | Patrika News
अलवर

VIDEO: गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, श्रद्धालुओं की रही भीड़

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को अलवर शहर में विभिन्न धार्मिक स्थलों और आश्रमों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिष्यों ने श्रद्धा भाव से अपने गुरुओं का पूजन कर चरण वंदन किया और ज्ञान, सेवा व संस्कारों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अलवरJul 10, 2025 / 02:28 pm

Rajendra Banjara

गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम (patrika)

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को अलवर शहर में विभिन्न धार्मिक स्थलों और आश्रमों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिष्यों ने श्रद्धा भाव से अपने गुरुओं का पूजन कर चरण वंदन किया और ज्ञान, सेवा व संस्कारों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित 

गायत्री शक्तिपीठ में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रात काल 7 बजे गुरुदेव और माता जी का पांच द्रव्यों से अभिषेक किया गया। नो कुंडी यज्ञ शाला में गायत्री महायज्ञ का संचालन सतीश बढ़ाया और मुरारी लाल शर्मा ने किया। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा स्थापित संस्कार संवर्धन अभियान को यज्ञ से जोड़ा गया। सतीश बड़ाया ने गायत्री मंत्र के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर चर्चा की, यह बताते हुए कि यह वर्तमान परिस्थितियों के परिशोधन के लिए महत्वपूर्ण है।
गायत्री मंदिर, मानव उत्थान सेवा आश्रम और अग्रवाल धर्मशाला में भक्तों ने सामूहिक हवन, भजन-कीर्तन और प्रवचन में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने गुरुओं की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। देवस्थान विभाग की ओर से काली मोरी फाटक स्थित हिरनाथ आश्रम में विशेष आयोजन किया गया, जहां संतों और महंतों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में शहर के कई धर्मप्रेमी नागरिक, समाजसेवी और श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरु पूर्णिमा पर हुए आयोजनों में बच्चों और युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। कई संस्थानों ने इस दिन को प्रेरणादायक बनाते हुए संस्कार शिविरों, ध्यान सत्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। गुरु पूर्णिमा के इन आयोजनों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को एक बार फिर समाज के समक्ष रेखांकित किया गया और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत वातावरण ने श्रद्धालुओं के मन में नई प्रेरणा का संचार किया।

Hindi News / Alwar / VIDEO: गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, श्रद्धालुओं की रही भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो