scriptवेरावल से द्वारका जा रही तीर्थयात्रियों की मिनी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत | Patrika News
अहमदाबाद

वेरावल से द्वारका जा रही तीर्थयात्रियों की मिनी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत

17 यात्री घायल, पोरबंदर के पास सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में हादसा जामनगर. वेरावल से द्वारका जा रही तीर्थयात्रियों की मिनी बस रविवार सुबह पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए।पोरबंदर के पास कोलीखड़ा गांव के निकट हादसा हुआ। गिर सोमनाथ जिले की […]

अहमदाबादJul 13, 2025 / 10:53 pm

Rajesh Bhatnagar

17 यात्री घायल, पोरबंदर के पास सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में हादसा

जामनगर. वेरावल से द्वारका जा रही तीर्थयात्रियों की मिनी बस रविवार सुबह पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में 17 यात्री घायल हो गए।
पोरबंदर के पास कोलीखड़ा गांव के निकट हादसा हुआ। गिर सोमनाथ जिले की वेरावल तहसील के भालका तीर्थ से तीर्थयात्री समूह मिनी बस से द्वारका दर्शन के लिए जा रहा था। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
पोरबंदर के पास कोलीखड़ा गांव से गुजरते समय सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस गायों से टकराने के बाद सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में बस में सवार वेरावल निवासी रतनबेन बाबू परमार (65) की मौके पर मौत हो गई।
हादसे में 17 यात्रियों को चोटें आईं। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सहित टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पोरबंदर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों को मामूली चोटेंऔर कुछ को गंभीर चोटें आईं। बुजुर्ग महिला के शव को भी अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में बस की चपेट में आने से सड़क पर बैठी दो गायों की भी मौत हो गई। पोरबंदर पुलिस ने मामला दर्ज किया। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई।

Hindi News / Ahmedabad / वेरावल से द्वारका जा रही तीर्थयात्रियों की मिनी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो