ज़ेलेन्स्की ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
ट्रंप से हुई फोन पर बात के बारे में ज़ेलेन्स्की ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। ज़ेलेन्स्की ने लिखा, “मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात की। यह बहुत अच्छी बातचीत रही। यूक्रेन की मदद करने और हत्याओं को रोकने के साथ ही स्थायी और न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहने की आपकी इच्छा के लिए आपका धन्यवाद। उन्होंने नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूटे (Mark Rutte) के साथ होने वाली अपनी मीटिंग के बारे में भी बताया। यह अहम है कि हमारे बीच अच्छे संबंध है और नाटो के सदस्य देश डिफेंस बजट बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। मैंने, अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ रूसी हमलों से यूक्रेनी लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने और अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए आवश्यक उपायों और समाधानों पर चर्चा की। हम शांति स्थापित करने के लिए यथासंभव रूप से काम करने के लिए तैयार हैं। हम भविष्य में भी फोन पर और बातचीत करने और इस मामले में ज़रूरी कदमों का समन्वय करने पर भी सहमत हुए। धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रंप। धन्यवाद, अमेरिका।”
ट्रंप ने पुतिन को दी धमकी
ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी है कि अगर उन्होंने 50 दिन में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं किया और शांति समझौते पर सहमति नहीं जताई, तो अमेरिका की तरफ से रूस पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगर पुतिन ने उनकी बात नहीं मानी, तो रूस पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा और वो इससे बच नहीं पाएगा।