scriptलंदन में भी अहमदाबाद जैसा विमान हादसा, उड़ान भरते ही फ्लाइट क्रैश, ये रहा वीडियो | plane crash like Ahmedabad in London flight crashed as soon as it took off, | Patrika News
विदेश

लंदन में भी अहमदाबाद जैसा विमान हादसा, उड़ान भरते ही फ्लाइट क्रैश, ये रहा वीडियो

London plane crash: लंदन से नीदरलैंड जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान उड़ान भरते ही हवा में क्रैश हो गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

भारतJul 14, 2025 / 07:32 am

Pushpankar Piyush

Plane crash

Plane crash (Representative Image)

London Plane Crash: लंदन में अहमदाबाद जैसा विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash) हुआ है। रविवार शाम 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर एक बिजनेस जेट टेकऑफ करने के कुश समय बाद ही क्रैश (Plane Crash) हो गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने कहा कि विमान क्रैश होने के तुरंत बाद आग का गोला बन गया।

लंदन से नीदरलैंड जा रहा था विमान

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार के मुताबिक यह विमान बीच बी 200 सुपर किंग एयर था। जो लंदन से नीदरलैंड के लिए रवाना हो रहा था। पुलिस ने कहा कि शाम 4 बजे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कहा कि हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के रूप में एयरोपर्ट के पास मौजूद रोचपोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वोस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली कराया गया है।

मैंने अपनी आंखों से प्लेन क्रैश देखा

प्लेन क्रैश को अपने आंखों से देखने वाले शख्स ने कहा कि मैंने अपनी खिड़की से एक बहुत बड़ी आग की लपटें देखी। मैं अभी भी डर से कांप रहा हूं। मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थन करता हूं कि सभी सुरक्षित हों। स्थानीय सांसद डेविड बर्टन सैम्पसन ने कहा कि सभी लोग घटनास्थल से दूर रहें। आपातकालीन सेवाओं को काम करने दें।

इंजन फेल होने की आशंका

वहीं, अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तकनीकी खराबी या इंजन फेल होने के कारण हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रवने बंद कर दिया है और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनावश्यक यात्रा से बचें और एयरपोर्ट की वेबसाइट पर दी जा रही अपडेट्स पर नजर रखें।

Hindi News / World / लंदन में भी अहमदाबाद जैसा विमान हादसा, उड़ान भरते ही फ्लाइट क्रैश, ये रहा वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो