आपात स्थिति से निपटने हर समय तत्पर रहने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों कहा-सूचना मिलते ही कार्रवाई, अन अटेंडेंट न रहे लोगों की शिकायतें


समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों कहा-सूचना मिलते ही कार्रवाई, अन अटेंडेंट न रहे लोगों की शिकायतें
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी शिकायत अन अटेंडेंड नहीं रहे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त आवेदनों, आयुक्त शहडोल संभाग कार्यालय से प्राप्त आवेदनों तथा जनसुनवाई, न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार के पत्रों, फैक्ट न्यूज आदि की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें। उन्होने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बरसात के बाद जो रास्ते ध्वस्त हो गए हैं, उन पर संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ते की मरम्मत करके सुचारू रूप से प्रारंभ करवाएं जिससे आवागमन प्रभावित न हो। बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्पर रहे। आपात स्थिति की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें।
फायर सेफ्टी प्लान का पालन कराएं
कलेक्टर ने कहा कि पेट्रोल पंप, अस्प्तालों, गैस गोदामों में फायर सेफ्टी प्लान को अप्रूव कराएं और जो पुराने हंै उनका परीक्षण कर लें। जिनके द्वारा फायर सेफ्टी प्लान के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है उनकी जांच करके उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टीआर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
बिना मुंडेर वाले कुओंं की रिपोर्ट प्रस्तुत करें
कलेक्टर ने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वर्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो, इसके लिए आवश्यक है कि बिना मुंडेर वाले कुओं का अवलोकन किया जाए तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए एवं उसकी रिपोर्ट सौंपी जाएं।
Hindi News / Umaria / आपात स्थिति से निपटने हर समय तत्पर रहने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश