script2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट: महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका, सभी 12 आरोपी हाईकोर्ट से बरी | 12 accused in 2006 Mumbai train serial blasts acquitted lower court sentenced them death and life imprisonment | Patrika News
मुंबई

2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट: महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका, सभी 12 आरोपी हाईकोर्ट से बरी

मुंबई लोकल ट्रेन में 11 जुलाई 2006 को हुए भीषण सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सजा पाए सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया।

मुंबईJul 21, 2025 / 11:10 am

Dinesh Dubey

Mumbai Serial Train Blasts verdict
मुंबई को दहला देने वाली 2006 की सिलसिलेवार लोकल ट्रेन बम धमाकों की घटना में सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में दोषी ठहराए गए सभी 12 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने 2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में पांच आरोपियों को सुनाई गई मौत की सजा को रद्द कर दिया और महाराष्ट्र सरकार की सजा की पुष्टि की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
बता दें कि 11 जुलाई 2006 को मुंबई की भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक कुल सात सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिनमें 189 लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक यात्री घायल हुए थे। इन धमाकों में विस्फोटक के तौर पर आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था और इसके पीछे आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ बताया गया था।
इस मामले में साल 2015 में विशेष टाडा अदालत ने 15 आरोपियों में से 12 को दोषी करार दिया था। इनमें से 5 को मौत की सजा और बाकी सात को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने अब इस मामले में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सभी आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।
सरकारी पक्ष द्वारा पेश किए गए गवाहों और सबूतों से अदालत संतुष्ट नहीं हुआ, इसलिए सभी 12 दोषियों को बरी करने का फैसला सुनाया। जस्टिस अनिल किलोर और जस्टिसएस. चांडक की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूतों में कोई ठोस आधार नहीं था। इसलिए सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। महाराष्ट्र के येरवडा, नासिक, अमरावती और नागपुर जेल में बंद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।
यह फैसला न केवल पीड़ित परिवारों के लिए एक झटका है, बल्कि आतंकवाद से संबंधित मामलों से सख्ती से निपटने की महाराष्ट्र सरकार की कोशिश पर भी तगड़ा अघात है। इस सीरियल बम धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

Hindi News / Mumbai / 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट: महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका, सभी 12 आरोपी हाईकोर्ट से बरी

ट्रेंडिंग वीडियो