तेंदुए को बुधवार की सुबह कुएं से निकाला गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। डॉक्टरों की टीम तेंदुआ केशव का पीएम करेगी और उसके बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सहायक संचालक बी एस उप्पल ने बताया कि मादा तेंदुआ का शव कुएं मे मिला है। जांच की जा रही है। मादा तेंदुआ की उम्र लगभग चार वर्ष होगी।