scriptबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के देवरी में मिला तेंदुआ का शव | Patrika News
उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के देवरी में मिला तेंदुआ का शव

मौके पर पहुंचे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी, तेंदुआ की मौत के कारणों का लगा रहे पता

उमरियाJul 17, 2025 / 03:48 pm

Ayazuddin Siddiqui

मौके पर पहुंचे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी, तेंदुआ की मौत के कारणों का लगा रहे पता

मौके पर पहुंचे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी, तेंदुआ की मौत के कारणों का लगा रहे पता

बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में तेंदुआ का शव मिला है। जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। मानपुर बफर परिक्षेत्र के देवरी गांव के खेत में बने कुएं में मंगलवार की रात तेंदुआ गिर गया। मौके पर पहुंची अधिकारियों ने देखा तो तेंदुआ की मौत हो चुकी थी।

तेंदुए को बुधवार की सुबह कुएं से निकाला गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। डॉक्टरों की टीम तेंदुआ केशव का पीएम करेगी और उसके बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सहायक संचालक बी एस उप्पल ने बताया कि मादा तेंदुआ का शव कुएं मे मिला है। जांच की जा रही है। मादा तेंदुआ की उम्र लगभग चार वर्ष होगी।

Hindi News / Umaria / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के देवरी में मिला तेंदुआ का शव

ट्रेंडिंग वीडियो