scriptसरकारी दफ्तर के ‘निरीक्षण’ पर बंदर, फाइलों को पलट-पलट कर देखा.. | mp news monkey entered govt office video viral | Patrika News
उमरिया

सरकारी दफ्तर के ‘निरीक्षण’ पर बंदर, फाइलों को पलट-पलट कर देखा..

mp news: महिला बाल विकास विभाग के दफ्तर में बंदर के घुसने से मचा हड़कंप, अलमारी के ऊपर बैठकर पलटता रहा फाइल…।

उमरियाJul 19, 2025 / 08:47 pm

Shailendra Sharma

umaria

monkey entered govt office (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: एक बंदर दफ्तर के अंदर..जी हां ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास के दफ्तर में देखने को मिला है। यहां एक लाल मुंह का बंदर दफ्तर के अंदर घुस गया जिसके कारण दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। बंदर दफ्तर में रखी अलमारी के ऊपर चढ़ गया और बड़े आराम से बैठकर फाइलों को पलट-पलट कर देखने लगा जिससे ऐसा लग रहा था जैसे मानो बंदर दफ्तर में औचक निरीक्षण करने के लिए आया हो।
देखें वीडियो-

कर्मचारियों ने बंदर का बनाया वीडियो

दफ्तर में घुसा बंदर जब अलमारी पर बैठकर आराम से फाइलों को पलट रहा था तभी दफ्तर में मौजूद किसी कर्मचारी ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जिस पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं और वीडियो वायरल हो गया है। बंदर के दफ्तर में घुसने के बाद पूरे कार्यालय का कामकाज बंद हो गया। कर्मचारी यह तय ही नहीं कर पाए कि भागें या छिपें। एक बाबू तो डर की वजह से खिड़की के नीचे 10 मिनट तक बैठे रहे। बाद में बोले पहले सोचा कोई अफसर आया है, फिर देखा कि अफसर तो बालों वाले हैं।

यूजर्स ने लिए मजे..

सोशल मीडिया पर जैसे ही बंदर के दफ्तर में घुसने और फाइलें पलटाने का वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी इसके जमकर मजे लिए और तरह तरह के फनी कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे बंदर किसी परियोजना की प्रगति रिपोर्ट पर नजर डाल रहा है। कुछ यूजर्स ने बंदर साहब को फाइलों का सुपरवाइजर, निरीक्षण अधिकारी और बिना वेतन का अफसर तक करार दे दिया है। एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा- उमरिया में अब फाइलें इंसानों से नहीं, बंदरों से चलेंगी।

Hindi News / Umaria / सरकारी दफ्तर के ‘निरीक्षण’ पर बंदर, फाइलों को पलट-पलट कर देखा..

ट्रेंडिंग वीडियो