Drowning Death: भीमा की तलाश अब भी जारी
जानकारी के अनुसार, चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिमापुरम निवासी 17 वर्षीय सोडी भीमे बीते कुछ दिनों से बीमार थी। इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए
सुकमा के सुंदर नगर स्थित एक वडे गुनिया के पास लाए थे। करीब पांच दिन झाड़-फूंक के बाद शनिवार को अंतिम पूजा करने के लिए परिजन शबरी नदी तट पहुंचे थे। पूजा की प्रक्रिया के दौरान वडे माड़वी भीमा (60 वर्ष) ने युवती को नदी में डुबकी लगाने को कहा।
गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची
तभी युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बहने लगी। उसे बचाने के लिए वडे भीमा आगे बढ़े, लेकिन वह भी बहाव में बह गए। देखते ही देखते दोनों नदी की गहराई में समा गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर सेना और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। युवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि वडे भीमा की तलाश अब भी जारी है। इस दुखद घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी: शबरी नदी में डूबे दो व्यक्तियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। गोताखोरों की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश में लगी है।
तीसरे व्यक्ति ने बचाई अपनी जान
Drowning Death: घटना के वक्त उनके साथ मौजूद तीसरे व्यक्ति ने भी बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद किसी तरह नदी से बाहर निकलने में कामयाब रहा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी,
तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।