सीएम नीतीश कुमार अभी अचेत अवस्था में
धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपाध्यक्ष पद की दौड़ में सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी अचेत अवस्था में है। उनकी सेहद को लेकर खबरे भी आ रही है और फिजिकल तौर पर लोग देखते भी है। धनखड़ इस्तीफा दे सकते है तो लोग सवाल कर रहे है कि आखिर क्या मजबूरी है कि बीजेपी नीतीश कुमार का चेहरा अगले चुनाव तक ही बनाएगी।
नीतीश कुमार का भी होगा वही हाल जो शिंदे का हुआ
तेजस्वी ने कहा कि हमे लगता है जो धनखड़ के साथ हुआ है वह बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ होगा। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ हुआ है वैसा ही बिहार चुनाव के बार नीतीश कुमार के साथ होने वाला है। चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम थे बाद में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया।
चुनाव के बाद तय होगा कौन बनेगा मुख्यमंत्री
क्योंकि अमित शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव तक ही नीतीश कुमार का नेतृत्व रहेगा। चुनाव के बाद समय बताएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। आरजेडी नेता ने कहा कि जब अमित शाह और बीजेपी के नेताओं ने साफ कर दिया कि बिहार की कमान किसके हाथ में होगी यह चुनाव के बाद तय किया जाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में सिर्फ दो लोग पीएम मोदी और अमित शाह ही तय करते है।
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
बिहार में SIR (विशेष गहन समीक्षा) प्रक्रिया पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोर्ट में, सड़क पर, सदन में लड़ रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग बेशर्म हो गया है। ECI ने इस मुद्दे पर एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। सुप्रीम कोर्ट के सुझावों के बाद भी उन्होंने आधार या राशन कार्ड की भूमिका को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा, यह मेरा मुद्दा नहीं है। हमारा मुद्दा यह है कि बिहार का कोई भी मतदाता सूची से नहीं हटना चाहिए।