Heavy Rain Alert in CG: प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश
इसी तरह छिंदगढ़, चिरमिरी, पेंड्रारोड, कुसमी,
सुकमा, कसडोल में 3-3, चांदो, खड़गवां, पिपरिया, बगीचा, लुंड्रा, कुनकुरी, सामरी, कुटरू, मुंगेली व मरवाही में 2-2 सेमी पानी गिरा। कई स्थानों पर एक से दो सेमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश थमने से प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा बारिश ही हुई है। जबकि तीन दिनों पहले 15 फीसदी ज्यादा पानी गिरा था। अब तक प्रदेश में 380.6 मिमी पानी गिरा है। जबकि 355.8 गिरना था।
अभी जारी रहेगी बारिश
Heavy Rain Alert in CG: सिस्टम तगड़ा बनने व व्यापक वर्षा होने के बाद बारिश का औसत बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश अभी नहीं थमेगी।
रायपुर में जरूर तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। पिछले शनिवार से मंगलवार तक झड़ी जैसी स्थिति थी। आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छे बारिश के आसार है। इस बार औसत से ज्यादा पानी गिरने की संभावना है।