scriptEd Raid: रेलवे ठेकेदार-होटल कारोबारी के 4 ठिकानों पर ईडी के छापे, तलाशी के साथ पूछताछ भी जारी | ED raids 4 locations of railway contractor-hotel businessman | Patrika News
रायपुर

Ed Raid: रेलवे ठेकेदार-होटल कारोबारी के 4 ठिकानों पर ईडी के छापे, तलाशी के साथ पूछताछ भी जारी

Ed Raid: दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित होटल सागर, दीपक नगर स्थित दो घर और सीए का दफ्तर बताया जा रहा है। यह कार्रवाई हवाला और मॅनीलान्ड्रिग के इनपुट के आधार पर की गई है।

रायपुरJul 16, 2025 / 11:11 am

Love Sonkar

Ed Raid: रेलवे ठेकेदार-होटल कारोबारी के 4 ठिकानों पर ईडी के छापे, तलाशी के साथ पूछताछ भी जारी

लवे ठेकेदार-होटल कारोबारी के 4 ठिकानों पर ईडी के छापे (Photo Patrika)

Ed Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग के होटल कारोबारी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के साथ ही उनके करीबी लोगों के 4 ठिकानों में मंगलवार को छापा मारा। इसमें दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित होटल सागर, दीपक नगर स्थित दो घर और सीए का दफ्तर बताया जा रहा है। यह कार्रवाई हवाला और मॅनीलान्ड्रिग के इनपुट के आधार पर की गई है।
तलाशी के दौरान 70 लाख रुपए कैश और हवाला कारोबार के दस्तावेज को जब्त किया गया है। इस संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। बताया जाता है कि महादेव सट्टे से जुडे़ सौरभ आहूजा के विवाह समारोह में विजय अग्रवाल करीबी दोस्तों और परिजनों के साथ शामिल हुए थे। शेषञ्चपेज07
रेलवे ठेकेदार…

सूचना मिलने पर ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। इस दौरान सभी फरार हो गए थे। विवाह समारोह का वीडियो मिलने के बाद इसमें शामिल सभी लोगों को चिन्हांकित कर समंस जारी कर पूछताछ के लिए बुलवाया गया था। नहीं आने पर उक्त सभी के भूमिका की जांच करने के बाद छापेमारी की गई है। बता दें कि ईडी की 20 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे छापे की कार्रवाई की। वहीं सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 10 जवानों को तैनात किया गया था।
करीबी संबंध

ईडी के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि महादेव सट्टे के पैनल ऑपरेटरों और सौरभ आहूजा के साथ विजय अग्रवाल का करीबी संबंध रहा है। सट्टा प्रकरण की जांच के दौरान हवाला के जरिए रकम का ट्रांजेक्शन करने के इनपुट भी मिले थे। इसे देखते हुए विजय से ईडी ने अपने दफ्तर में पूछताछ कर बयान लिया था। बता दें कि विजय अग्रवाल की अलग-अलग नाम से कई फर्म हैं। तीन भाइयों के इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम मिला था।

Hindi News / Raipur / Ed Raid: रेलवे ठेकेदार-होटल कारोबारी के 4 ठिकानों पर ईडी के छापे, तलाशी के साथ पूछताछ भी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो