scriptEOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 4500 पन्नों का चालान किया पेश, पूर्व डीएफओ समेत 14 ने आपस में बांटे पैसे | In tendupatta scam, 14 people including former DFO divided money among themselves | Patrika News
रायपुर

EOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 4500 पन्नों का चालान किया पेश, पूर्व डीएफओ समेत 14 ने आपस में बांटे पैसे

CG Tendu Patta Bonus Scam: प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले 7 करोड़ रुपए को सुकमा के पूर्व डीएफओ अशोक कुमार पटेल सहित वन विभाग के 14 अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में बांट लिए।

रायपुरJul 16, 2025 / 12:07 pm

Khyati Parihar

तेंदूपत्ता बोनस घोटाला (photo-patrika)

तेंदूपत्ता बोनस घोटाला (photo-patrika)

CG Tendu Patta Bonus Scam: प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाने वाले 7 करोड़ रुपए को सुकमा के पूर्व डीएफओ अशोक कुमार पटेल सहित वन विभाग के 14 अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपस में बांट लिए। इसे गबन करने के लिए कूटरचित दस्तावेज बनाया गया था। इसका खुलासा राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने दंतेवाड़ा के स्पेशल कोर्ट में पेश किए गए 4500 पन्ने की चार्जशीट में किया है।

संबंधित खबरें

इसमें बताया गया है कि किस तरह से सिंडिकेट बनाकर घोटाला किया गया। साथ ही सभी को उनके पद के अनुसार हिस्सेदारी दी गई। अब तक 17 समितियों में 8 दूरस्थ समितियों के भूमिका की जांच की गई। इसमें 3 करोड़ 92 लाख रुपए के ज्यादा का गबन का खुलासा हो चुका है।

इनके खिलाफ चार्जशीट

ईओडब्ल्यू द्वारा पेश किए गए चार्जशीट में कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें पूर्व वनमंडलाधिकारी सुकमा (डीएफओ) अशोक कुमार पटेल, वनकर्मी/पोषक अधिकारी (चैतूराम बघेल, देवनाथ भारद्वाज, मनीष कुमार बारसे, पोड़ियामी इड़िमा (हिडमा) 9 समिति प्रबंधक (पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु, मोहम्मद शरीफ, सीएच. रमना (चिटटूरी), सुनील नुप्पो, रवि कुमार, आयतू कोरसा, मनोज कवासी, राजशेखर पुराणिक उर्फ राजू, बी संजय रेड्डी) के नाम शामिल है। बता दें कि उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही प्रकरण की जांच की जा रही है।

Hindi News / Raipur / EOW ने 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में 4500 पन्नों का चालान किया पेश, पूर्व डीएफओ समेत 14 ने आपस में बांटे पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो