scriptVoter List update : बिहार में वोटर लिस्ट से छूट सिर्फ 6.85% मतदाता, आयोग ने दिया अपडेट | Voter List update: Only 6.85% voters are missing from Bihar voter list, commission gives update | Patrika News
राष्ट्रीय

Voter List update : बिहार में वोटर लिस्ट से छूट सिर्फ 6.85% मतदाता, आयोग ने दिया अपडेट

Voter List update: 16 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार, अब केवल 6.85% यानी 54,07,483 मतदाताओं के फॉर्म बाकी हैं।

पटनाJul 16, 2025 / 08:08 pm

Ashish Deep

बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का संग्रहण कर अपलोडिंग कार्य किया जा रहा है। (Photo- @CEOBihar)

Voter List update: बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाताओं ने Enumeration Form जमा करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 16 जुलाई तक कुल 6,99,92,926 फॉर्म मिले हैं जो कि कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं का 88.65% है। जबकि 15 जुलाई तक यह आंकड़ा 6,81,67,861 यानी 86.32% था। यानी केवल 1 दिन में 18,25,065 नए Enumeration Form मिले हैं। हालांकि आयोग पहले रिवीजन की चाल को लेकर चिंतित था।

संबंधित खबरें

1 दिन में आई तेजी अच्छा संकेत

इस 1 दिन में आई तेजी का संकेत है कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) और सभी जिलों में चल रहे विशेष कैंपों की सक्रियता से फॉर्म भरने की गति बढ़ी है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि जो लोग पहले BLOs की विजिट के समय घर पर नहीं मिले थे, उनसे अब संपर्क किया जा रहा है और उन्हें ऑनलाइन माध्यमों से भी फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

54,07,483 मतदाताओं के फॉर्म बाकी

16 जुलाई को जारी आंकड़ों के अनुसार, अब केवल 6.85% यानी 54,07,483 मतदाताओं के फॉर्म बाकी हैं। वहीं, आयोग ने यह भी बताया है कि लगभग 4.5% मतदाता अब तक अपने पते पर नहीं मिले हैं, जिनमें 1.59% मृत घोषित किए जा सकते हैं, 2.2% स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं और 0.73% दो जगहों पर नामांकन किए हुए पाए गए हैं।

BLOs अंतिम बार उन मतदाताओं से संपर्क करेंगे

चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब BLOs अंतिम बार उन मतदाताओं से संपर्क करेंगे जो अब तक नहीं मिले हैं। साथ ही, सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। जो लोग बिहार से बाहर गए हुए हैं, वे भी voters.eci.gov.in या ECINet ऐप के जरिए फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं और BLOs को व्हाट्सऐप या अन्य माध्यम से भेज सकते हैं।

Hindi News / National News / Voter List update : बिहार में वोटर लिस्ट से छूट सिर्फ 6.85% मतदाता, आयोग ने दिया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो