scriptCG Vyapam ने बदला नियम.. जूते-ज्वेलरी, फूल बांह के कपड़े बैन, नकल रोकने नई गाइडलाइन जारी | CG Vyapam changed rules, Shoes, jewellery, full sleeve clothes banned, new guidelines issued | Patrika News
रायपुर

CG Vyapam ने बदला नियम.. जूते-ज्वेलरी, फूल बांह के कपड़े बैन, नकल रोकने नई गाइडलाइन जारी

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने भर्ती परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। जिसे लेकर नई गाइडलाइन जारी कर हो गया है।

रायपुरJul 15, 2025 / 04:15 pm

चंदू निर्मलकर

CG Vyapam, CG News

व्यापमं ने बदला नियम, ( File Photo Patrika )

CG Vyapam New Rule: नीट एक्जाम की तरह अब छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा के नियमों में कड़ाई किया है। इसे लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो गया है। दरअसल व्यापमं ने यह बदलाव बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकल प्रकरण के बाद लिया है। पता होगा कि रविवार को आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में एक युवती अपने कपड़े में हाईटेक डिवाइस के जरिए नकल कर रही थी।

CG Vyapam: व्यापमं का नया नियम

वहीं इस घटना के बाद व्यापमं (CG News) ने नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया है। व्यापमं ने बताया कि जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल पहन सकते हैं। वहीं लड़कियां के लिए कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा। आदेश जारी होने के बाद अब आगामी परीक्षा में यह नया नियम लागू होगा।

सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में लागू होगी यह नियम

बता दें कि 20 जुलाई को सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा होगी। व्यापमं की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अलावा अब अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। चलिए आपको व्यापमं की नई गाइडलाइन बताते हैं….

देखिए नई गाइडलाइन

  1. परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका क्रिस्किंग (Frisking) एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके।
  2. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 9.45 बजे बंद कर दिया जावेगा इसलिए समय का विशेष ध्यान रखे।
  3. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये।
  4. फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें।
  5. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
  6. परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है।
  7. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
  8. प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट ले और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी।
  9. परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पेन कार्ड आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, का एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  10. यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केंद्र में जावे।
  11. परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले बाल पॉइंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये।
  12. किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा कक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ बेल्ट, टोपी जैसे अन्य सामान पूर्णतः वर्जित है।
  13. चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र गांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा।
  14. निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।

Hindi News / Raipur / CG Vyapam ने बदला नियम.. जूते-ज्वेलरी, फूल बांह के कपड़े बैन, नकल रोकने नई गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो