scriptटेनिस खिलाड़ी राधिका सोशल अकाउंट अचानक गायब! पुलिस के लिए मिस्ट्री बना पिता का बयान | Tennis player Radhika Murder Case social account suddenly disappeared Father statement mystery for police | Patrika News
नई दिल्ली

टेनिस खिलाड़ी राधिका सोशल अकाउंट अचानक गायब! पुलिस के लिए मिस्ट्री बना पिता का बयान

Radhika Murder Case: पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइसेज जब्त कर लिए हैं और डेटा रिकवरी की कोशिश जारी है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्लीJul 11, 2025 / 02:43 pm

Vishnu Bajpai

Radhika Murder Case

गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में आया नया मोड़।

Radhika Murder Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 25 साल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि राधिका के सभी सोशल मीडिया अकाउंट इनएक्टिव हैं। जबकि दूसरी ओर परिजनों और रिश्तेदारों का दावा है कि राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। उनके एक वी‌डियो और रील को लेकर पिता से विवाद भी हुआ था।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट कहां गए? इन्हें हत्या से पहले खुद राधिका ने इनएक्टिव किया या फिर ये कोई साजिश के तहत इनएक्टिव किए गए हैं? पुलिस के सवाल मिस्ट्री बना हुआ है। बहरहाल पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइसेस जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि डेटा रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया अकाउंट्स की गुत्थी

राधिका यादव अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की डबल्स रैंकिंग में 113वें स्थान पर थीं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। उनकी इंस्टाग्राम रील्स और अकादमी से जुड़ी पोस्ट्स ने उन्हें युवाओं में खासा लोकप्रिय बना दिया था। लेकिन हत्या के बाद उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं। पुलिस की जांच में अब तक कोई भी सक्रिय प्रोफाइल सामने नहीं आई है। सवाल यह उठ रहा है क्या ये अकाउंट्स हत्या से पहले खुद राधिका ने हटाए या फिर किसी और ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से डिलीट किए?

पुलिस की जांच और संभावित थ्योरी

पुलिस इस मामले की कई संभावनाओं पर जांच कर रही है। एक थ्योरी यह भी है कि दीपक यादव या किसी अन्य करीबी ने राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स को हटाया। ताकि हत्या से जुड़े संवेदनशील तथ्यों को छिपाया जा सके। दूसरी संभावना यह है कि राधिका खुद किसी दबाव या मानसिक तनाव के चलते पहले ही अपने अकाउंट्स डिलीट कर चुकी थीं। बहरहाल मामला जो भी हो, पुलिस सोशल मीडिया का डाटा रिकवर कराने की कोशिश कर रही है। उसके बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

गुरुवार को रसोई में पिता ने गोलियां मारी

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे जब राधिका घर की रसोई में मौजूद थीं, तब उनके पिता ने उन पर पांच गोलियां चलाईं। तीन गोलियां उनकी पीठ में लगीं। गंभीर हालत में राधिका को तुरंत मेरिंगो एशिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि राधिका की टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता को लेकर उन्हें समाज और परिवार से ताने मिल रहे थे। जिससे मानसिक तनाव बढ़ गया था। इस वारदात के बाद पुलिस को कई ऐसी जानकारियां मिली हैं। जिनसे हत्या की वारदात के पीछे पिता के बयान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

हर महीने 17 लाख रुपये कमाते हैं राधिका के पिता

सूत्रों के अनुसार, जिस दीपक यादव को लोग अक्सर बेटी की कमाई पर पलने के ताने देते थे। वह खुद हर महीने 15 से 17 लाख रुपये कमाता है। राधिका के पिता दीपक के पास गुरुग्राम में एक शानदार फार्महाउस भी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक के पैतृक गांव वज़ीराबाद में रहने वाले एक परिचित ने बताया कि वह गुरुग्राम में कई संपत्तियों का मालिक है, जिन्हें किराए पर देकर हर महीने लाखों की कमाई करता है। उस व्यक्ति ने बताया कि दीपक के पास एक आलीशान फार्महाउस भी है और गांव में हर कोई जानता है कि वह बेहद संपन्न है।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं, लेकिन उनके पिता इससे नाखुश थे। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की वेबसाइट के अनुसार, राधिका यादव ने इस वर्ष की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में कुछ टूर्नामेंट्स खेले थे। हालांकि ये प्रतियोगिताएं मुख्य ड्रॉ में नहीं थीं, बल्कि क्वालीफाइंग राउंड का हिस्सा थीं।

Hindi News / New Delhi / टेनिस खिलाड़ी राधिका सोशल अकाउंट अचानक गायब! पुलिस के लिए मिस्ट्री बना पिता का बयान

ट्रेंडिंग वीडियो