scriptपत्नी ने रातभर में 200 बार मिलाया फोन, भारी बारिश में हो गई पति की मौत, गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा | Gurugram Auto Driver Died Falling in Sewer during heavy rains in Wife kept calling all night | Patrika News
नई दिल्ली

पत्नी ने रातभर में 200 बार मिलाया फोन, भारी बारिश में हो गई पति की मौत, गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा

Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कहने वाला पति भारी बारिश के चलते खुले नाले में बह गया। इसके बाद पत्नी रातभर उसे फोन मिलाती रही।

नई दिल्लीJul 14, 2025 / 03:23 pm

Vishnu Bajpai

Gurugram: पत्नी ने रातभर में 200 बार मिलाया फोन, भारी बारिश में हो गई पति की मौत, गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा

गुरुग्राम में भारी बारिश के दौरान खुले नाले में बहने से ऑटो रिक्‍शा चालक की मौत। (फोटोः सोशल मीडिया)

Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश जहां एक परिवार पर आफत बनकर बरसी। वहीं पालिका के दावों की पोल भी खोल दी है। बीते बुधवार को एक ऑटो रिक्‍शा चालक भारी के दौरान एक खुले नाले में बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि रात नौ बजे उसकी पति से आखिरी बातचीत हुई थी। इसमें पति ने उसे बताया था कि वह सेक्टर-10 से सेक्टर-49 में एक सवारी छोड़ने जा रहा है और थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएगा। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-49 की है। जहां भारी बारिश के दौरान एक खुले नाले में ऑटो रिक्‍शा चालक बह गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 27 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रह रहा था।

बारिश, जलभराव और फिर एक दुखद हादसा

बुधवार शाम गुरुग्राम और एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया था। सेक्टर-49, जहां यह हादसा हुआ, वहां ढाई से तीन फीट तक पानी भरा हुआ था। इसी दौरान शैलेंद्र कथित तौर पर किसी जरूरी कार्य से अपने ऑटो से बाहर निकला और अंदाज़न शौच के लिए सड़क किनारे गया। उसी समय वह गहरे पानी में छिपे एक खुले सीवर में गिर गया।

पत्नी से आखिरी बातचीत, फिर स्विच्ड ऑफ हो गया फोन

शैलेंद्र की पत्नी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे उनकी अपने पति से आखिरी बार बात हुई थी। उस समय शैलेंद्र ने बताया था कि वह सेक्टर-10 से एक सवारी को लेकर सेक्टर-49 जा रहा है और जल्दी ही घर लौट आएगा। इसके बाद रात 9 बजे एक बार और बात हुई, लेकिन उसके बाद से शैलेंद्र का मोबाइल बंद हो गया।
घबराई पत्नी ने पूरी रात उन्हें बार-बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रात भर में लगभग 200 बार फोन मिलाया, लेकिन हर बार असफल रहीं। गुरुवार सुबह तक जब कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो परिवार ने शैलेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।

पुलिस की तलाश और शव की बरामदगी

गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई। तलाशी अभियान के तहत पुलिस की एक टीम शीशपाल विहार गेट नंबर-2 के पास पहुंची, जहां शैलेंद्र का शव एक खुले सीवर से बरामद किया गया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसका ऑटो और मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शैलेंद्र शौच के लिए वाहन से बाहर निकला था, और तेज बारिश के कारण जलमग्न इलाके में उसे यह पता नहीं चल सका कि वहां सीवर खुला है। इसी दौरान वह उसमें गिर गया और पानी के तेज बहाव के कारण डूब गया। इस हृदयविदारक हादसे से शैलेंद्र के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से गुरुग्राम के जलभराव और खुले नालों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hindi News / New Delhi / पत्नी ने रातभर में 200 बार मिलाया फोन, भारी बारिश में हो गई पति की मौत, गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो