मूंग खरीदी न होने से परेशान किसान। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में मूंग की पैदावार करने वाले किसानों की मुश्किलें कम होती नजर आ रही हैं। तमाम प्रयासों के बाद भले ही सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरु कर दी है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर मूंग खरीदी शुरू न होने से किसान परेशान हैं। नरसिंहपुर जिले में भी मूंग बेचने के लिए किसान दिन रात इंतजार कर रहे हैं। हालात ये हैं कि वेयर हाउस के सामने सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मूंग की फसल रखी हुई है लेकिन अभी तक कई वेयर हाउस में एक दाना भी मूंग की खरीदी तो छोड़िए तुलाई तक नहीं हुई है।
नरसिंहपुर जिले में एक तरफ जहां मूंग खरीदे के दावे किए जा रहे हैं वही इसके विपरीत धरातल पर हालात कुछ अलग है। जिले के अधिकतर वेयर हाउसों में मूंग की खरीदी शुरू नहीं हो पाई है। किसानों के स्लॉट जरूर बुक हो गए हैं लेकिन स्लॉट बुकिंग में दिए समय के अनुसार जो किसान अपनी फसल लेकर वेयर हाउस पर पहुंच गए हैं वो वहीं पर अटके हुए हैं। गाडरवारा तहसील के बोहनी गांव के पास कोरव बेयर हाउस पर किसानों की सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियां तुलाई और खरीदी के इंतजार में खड़ी हैं। किसानों को चिंता है कि कहीं बारिश हो गई तो उनकी फसल भीग न जाए।
मंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि किसानों की मूंग खरीदी में WDRA वेयर हाउस लाइसेंस की बाध्यता की समस्या आ रही है। जिन वेयर हाउस के पास ये लाइसेंस नहीं है वो मूंग की खरीदी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जब इन वेयर हाउस के पास WDRA का लाइसेंस नहीं था तो उन पर किसानों को मूंग बेचने के लिए स्लॉट क्यों दिए गए। वहीं दूसरी तरफ किसानों को आ रही समस्या को देखते हुए मंत्री उदयप्रताप ने नरसिंहपुर में कलेक्ट्रेट में कलेक्टर शीतला पटेल के साथ बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द स्लॉट बुक को लेकर आ रही समस्या को दूर करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री उदय प्रताप ने मीडिया को बताया कि लाइसेंसी बाध्यता को लेकर केंद्र कृषि मंत्री एवं कृषि सचिवालय से भी बात की जा रही है।
Hindi News / Narsinghpur / नरसिंहपुर में मुश्किल में किसान, स्लॉट बुक हुए पर नहीं हो रही मूंग खरीदी..