दिल्ली से युवती को छुड़ाया, आरोपी हिरासत में
मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि मुस्तफापुर बढेरा निवासी नाजिम उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया। शनिवार को मुरादाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया और नाजिम को हिरासत में ले लिया गया।
वीडियो बनवाकर डराया और वायरल किया
छात्रा ने सोमवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में बताया कि नाजिम ने उसे धमकाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उस वीडियो में युवती को मजबूर किया गया था कि वह खुद को अपनी मर्जी से धर्म बदलने वाली बताए।
बयान के बाद युवती परिजनों को सौंपी गई
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज हो चुके हैं और अब उन बयानों का अवलोकन कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल ने बताया जिहादी साजिश
घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर इसे ‘जिहादी साजिश’ करार दिया है और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल नेताओं ने कहा कि यह कोई आम प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि हिंदू समाज को तोड़ने की गहरी साजिश है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती के बयानों के आधार पर आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे जांच जारी है।