scriptLucknow Power Outage: लखनऊ में सांप के कारण बिजली गुल, 10 उपकेंद्र ठप, वीआईपी इलाकों में मची अफरा-तफरी | Lucknow Power Outage: Snake Sparks Power Outage in Lucknow, VIP Zones in Darkness for 45 Minutes | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Power Outage: लखनऊ में सांप के कारण बिजली गुल, 10 उपकेंद्र ठप, वीआईपी इलाकों में मची अफरा-तफरी

Snake Sparks Power Outage in Lucknow:  लखनऊ के वीआईपी इलाकों में सोमवार शाम अचानक बिजली गुल हो गई। 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र में एक सांप के लाइटिंग अरेस्टर पर चढ़ने से जोरदार धमाका हुआ और उपकरण जल गया। इससे 10 उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित हुई और लोगों को 45 मिनट तक बिजली संकट झेलना पड़ा।

लखनऊJul 15, 2025 / 12:11 pm

Ritesh Singh

18 गांवों में 11 घंटे से अधिक बिजली गुल फोटो सोर्स : Social Media

18 गांवों में 11 घंटे से अधिक बिजली गुल फोटो सोर्स : Social Media

Lucknow Snake Incident: राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार शाम अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह घटना 132 केवी गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र में सांप के चढ़ने से हुई, जिससे करीब 10 प्रमुख 33 केवी उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई एक साथ ठप हो गई। घटना शाम लगभग 5 बजे की है, और लगभग 45 मिनट तक क्षेत्र के लाखों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

सांप बना संकट का कारण

ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ी लाइटिंग अरेस्टर उपकरण पर एक सांप के चढ़ने से हुई। जैसे ही सांप उपकरण पर चढ़ा, जोरदार धमाके के साथ वह जलकर नीचे गिर गया। इस धमाके से लाइटिंग अरेस्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति एकदम से बंद हो गई।

कई वीआईपी क्षेत्र अंधेरे में

बिजली कटौती से गोमतीनगर, हजरतगंज, निशातगंज और फैजाबाद रोड जैसे इलाकों की आपूर्ति प्रभावित हुई। इसके अलावा विपिन खंड, विश्वास खंड, विभूतिखंड, एचएएल, भीखमपुर, डाली बाग, इंदिरा भवन, जवाहर भवन, कूपर रोड उपकेंद्र और लोहिया संस्थान 33 केवी फीडर की आपूर्ति भी ठप हो गई।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र

भीखमपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले निशातगंज की पहली व दूसरी गली, पेपर मिल कॉलोनी और आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। लोग गर्मी से बेहाल रहे और कई घरों में इनवर्टर की बैटरियां भी जवाब दे गईं।

मरम्मत कार्य में लगा समय

जैसे ही ट्रांसमिशन टीम को सूचना मिली, मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। टीम को लाइटिंग अरेस्टर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण को बदलने में लगभग 45 मिनट का समय लगा। शाम 5:50 बजे तक बिजली आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल कर दी गई।

अन्य क्षेत्रों में भी संकट

सिर्फ गोमतीनगर ही नहीं, चिनहट क्षेत्र के गुलजार कॉलोनी, गोविंद विहार और गोमतीनगर विस्तार के गोकुल विहार जैसे क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई बाधित रही।

18 गांवों में 11 घंटे से अधिक बिजली गुल

नगराम क्षेत्र के समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर की बिजली सोमवार सुबह चार बजे बंद हो गई, जो अपराह्न तीन बजे यानी 11 घंटे बाद बहाल की जा सकी। इस दौरान 18 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। लोग पीने के पानी के लिए भी परेशान नजर आए।

बिजली बाधा का कारण – पेड़ की डाल

जेई आशीष कुमार ने बताया कि बिजली लाइन पर एक पेड़ की मोटी डाल गिरने के कारण तार टूट गया था, जिसकी मरम्मत में समय लगा। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग से आपातकालीन व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से राहत मिल सके।

फैजुल्लागंज के लिए राहत भरी खबर

वहीं फैजुल्लागंज क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक खबर सामने आई है। यहां जेहटा ट्रांसमिशन उपकेंद्र से 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई नई 33 केवी लाइन मंगलवार से चालू कर दी जाएगी। इससे इस क्षेत्र के 35 हजार उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत मिलेगी।

तीसरा अतिरिक्त स्रोत होगा चालू

एक्सईएन ए.के. शुक्ला ने जानकारी दी कि सोमवार शाम छह बजे दाउदनगर उपकेंद्र को इस नई लाइन से जोड़ दिया गया और उसे सफलतापूर्वक चार्ज किया गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच यह लाइन पूरी तरह चालू कर दी जाएगी। यह लाइन फैजुल्लागंज क्षेत्र के लिए तीसरा अतिरिक्त स्रोत होगी, जिससे आपूर्ति में स्थायित्व आएगा।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Power Outage: लखनऊ में सांप के कारण बिजली गुल, 10 उपकेंद्र ठप, वीआईपी इलाकों में मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो