क्यों बदला गया नियम?
पिछले कुछ समय से YouTube पर ऐसे वीडियो की बाढ़ आ गई है जो एक जैसे, कम क्वालिटी वाले या AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाए गए होते हैं। कई चैनल बिना मेहनत किए बस पुराने वीडियो, स्टॉक फुटेज या कंप्यूटर जनरेटेड वॉइस से नए वीडियो बना रहे थे। इन वीडियो में न तो जानकारी होती थी और न ही कुछ नया। ऐसे कंटेंट को YouTube अब ‘अप्रामाणिक’ यानी Inauthentic मान रहा है।
किस तरह के वीडियो अब नहीं होंगे कमाई के लायक?
जो वीडियो पूरी तरह से AI से बनाए गए हों और उनमें इंसानी क्रिएटिविटी ना हो। बार-बार एक जैसे दिखने वाले या मास-प्रोड्यूस्ड वीडियो। सिर्फ दूसरों के कंटेंट को उठाकर बिना बदलाव के अपलोड किए गए वीडियो। ऐसी शॉर्ट्स या वीडियो जिनमें मौलिकता की कमी हो, जो एक जैसे टेम्पलेट में बार-बार दोहराए गए हों या जिनमें जानकारी या रचनात्मकता न हो उन्हें अब YouTube पर कमाई का मौका नहीं मिलेगा।
YouTube ने क्या कहा?
YouTube का कहना है कि ये नियम पहले से मौजूद थे, लेकिन अब इन्हें और सख्ती से लागू किया जाएगा। कंपनी का साफ कहना है कि केवल वही वीडियो कमाई के लायक माने जाएंगे जो असली हों, जिसमें ओरिजनल आइडिया हो और जो दर्शकों के लिए कुछ नया पेश करें।
किसे चिंता नहीं करनी चाहिए?
अगर आप ऐसे कंटेंट क्रिएटर हैं जो खुद से स्क्रिप्ट लिखते हैं, बोलते हैं, एडिट करते हैं और अपने वीडियो में मेहनत दिखाते हैं तो आपके लिए घबराने की कोई बात नहीं है। YouTube का नया नियम असल में ऐसे ईमानदार क्रिएटर्स को बढ़ावा देगा।
AI यूज करना पूरी तरह मना नहीं
YouTube ने AI के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई है। आप AI की मदद ले सकते हैं लेकिन पूरा वीडियो सिर्फ AI से बना हो और उसमें आपकी कोई मेहनत न हो तो ऐसे वीडियो से अब पैसे नहीं मिलेंगे। YouTube अब सिर्फ ओरिजनल और काम की चीज दिखाने वाले वीडियो को कमाई का मौका देगा। ऐसे में अगर आप वाकई एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं तो अब वक्त है कि मेहनत करें, नया सोचें और अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग पेश करें।