VID एक 16 अंकों की अस्थायी, बदली जा सकने वाली और सुरक्षित पहचान संख्या होती है जिसे आप अपने आधार नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भी बिना अपनी पूरी जानकारी साझा किए।
UIDAI के अनुसार, एक समय में एक ही VID मान्य होता है और इसे जब चाहें बदल भी सकते हैं।
Aadhaar Virtual ID क्यों है जरूरी?
आधार नंबर की गोपनीयता बनाए रखने में मदद करता है। बैंक, मोबाइल कंपनियों और अन्य सेवाओं में सुरक्षित ई-KYC संभव बनाता है। किसी के साथ आधार नंबर साझा करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह अस्थायी होता है जिसे बार-बार बदला जा सकता है।
घर बैठे Aadhaar Virtual ID जनरेट करने की प्रक्रिया
VID प्राप्त करने के लिए अब न तो साइबर कैफे की जरूरत है और न ही किसी दफ्तर की लाइन में लगने की। UIDAI ने इसे पूरी तरह से डिजिटल और मुफ्त बना दिया है। आप चाहें तो वेबसाइट, मोबाइल ऐप या SMS के जरिए भी VID जनरेट कर सकते हैं। ऑनलाइन Aadhaar Virtual ID जनरेट करने के आसान स्टेप्स नीचे दिए जा रहे हैं। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं। होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और ‘VID Generator’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
‘Generate VID’ विकल्प चुनें। अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें। ‘Submit’ बटन दबाएं। आपका नया VID नंबर SMS और ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा।
SMS से Aadhaar Virtual ID जनरेट करने का तरीका
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS के जरिए भी आधार वर्चुअल आईडी (VID) प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा। मैसेज का फॉर्मेट GVID<स्पेस><आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक>, जैसे कि अगर आपके आधार नंबर के अंतिम 4 अंक 1234 हैं तो SMS होगा GVID 1234 होगा। इस मैसेज को UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर भेजें। कुछ ही पलों में आपकी VID SMS के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
mAadhaar ऐप से भी Aadhaar Virtual ID जनरेट करें
UIDAI का mAadhaar मोबाइल ऐप भी VID जनरेट करने का एक और सुरक्षित जरिया है। ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें और लॉगिन करने के बाद ‘VID Generation’ विकल्प पर क्लिक करें।