scriptIRCTC अकाउंट को ऐसे करें RailOne App से कनेक्ट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस | How to Link Your IRCTC Account with RailOne App Step-by-Step Guide | Patrika News
टेक्नोलॉजी

IRCTC अकाउंट को ऐसे करें RailOne App से कनेक्ट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अब ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन ट्रैकिंग तक की सारी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर पाएं। RailOne App के जरिए आप अपने IRCTC अकाउंट को आसानी से लिंक कर सकते हैं और हर यात्रा को स्मार्ट और सुविधाजनक बना सकते हैं।

भारतJul 11, 2025 / 12:45 pm

Rahul Yadav

How to Link Your IRCTC Account with RailOne App

IRCTC Account से RailOne App को कनेक्ट कर सकते हैं। (AI)

How to Link Your IRCTC Account with RailOne App: आज के डिजिटल दौर में हर कोई चाहता है कि यात्रा की प्लानिंग तेज, आसान और झंझट-मुक्त हो। खासकर जब बात ट्रेन की हो तो IRCTC पर टिकट बुक करना, पीएनआर स्टेटस चेक करना और ट्रेन की लाइव लोकेशन जानना जैसे कई काम रोजाना के यात्रियों के लिए जरूरी हो जाते हैं। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब RailOne App के जरिए आप अपना IRCTC अकाउंट लिंक कर सकते हैं। जिससे एक ही ऐप में सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। आइए जानते हैं इस ऐप की खासियत और IRCTC को इससे लिंक करने का पूरा तरीका।

RailOne App क्या है?

RailOne App एक यूजर-फ्रेंडली मोबाइल एप्लिकेशन है जो खासतौर पर भारतीय रेलवे यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ऐप में आपको ट्रेन टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, प्लेटफॉर्म जानकारी, स्टेशन अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ऐप आपको बार-बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाने से बचाता है।

IRCTC अकाउंट लिंक करने के फायदे

अगर आप RailOne App से IRCTC अकाउंट को लिंक कर लेते हैं तो आपको कई फायदे मिलते हैं।

हर बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती है।
एक ही जगह पर बुकिंग हिस्ट्री, टिकट अलर्ट और ट्रेन टाइमिंग और अन्य जानकारियां मिल जाती हैं।

IRCTC वेबसाइट पर ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

रियल-टाइम अपडेट्स और नोटिफिकेशन मिलते हैं।
तेज और आसान टिकट बुकिंग प्रोसेस है।

कैसे करें IRCTC को RailOne App से लिंक?

Step-By-Step प्रोसेस

सबसे पहले अपने मोबाइल में RailOne App डाउनलोड करें।

ऐप को ओपन करके साइन अप या लॉगिन करें।
होमपेज पर दिए गए IRCTC या Train Booking सेक्शन पर क्लिक करें।

अब अपना IRCTC यूजरनेम और पासवर्ड डालें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।

OTP वेरिफाई होने के बाद आपका IRCTC अकाउंट RailOne से लिंक हो जाएगा।
इस प्रक्रिया में सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं और एक बार लिंक हो जाने के बाद आपको दोबारा लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ती।

क्या यह सुरक्षित है?

जी हां, RailOne App पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यह ऐप सभी ट्रांजेक्शन और लॉगिन प्रक्रिया में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है। इसके अलावा यह ऐप IRCTC की गाइडलाइन्स के अनुसार काम करता है।

Hindi News / Technology / IRCTC अकाउंट को ऐसे करें RailOne App से कनेक्ट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो