उत्तर प्रदेश के
लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतहरा गांव में एक महिला ने अपनी एक माह की बच्ची को तालाब में फेंककर मौत की नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात महिला का अपने पति धूप सिंह राठौर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद नाराज होकर पत्नी कुसुम घर से निकल गई। और गुस्से में आकर अपनी मासूम बेटी मानवी को तालाब में डुबोकर मार डाला। सुबह जब बच्ची लापता मिली तो पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव के तालाब से बच्ची का शव बरामद किया। पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम बच्ची की हत्या से मां का ममतामयी स्वरूप हुआ शर्मसार
इस घटना से गांव में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मां का ममतामयी स्वरूप इस घटना से शर्मसार हो गया है। लोग स्तब्ध हैं। एक मां जिसने अपनी बेटी को 9 महीने तक गर्भ में रखा और एक माह तक उसे सीने से लगाए रही। वह इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है?
अपर पुलिस अधीक्षक बोले पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि पति के सूचना पर मोहम्मदी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक महीने की मासूम के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम बच्ची की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।