ज्ञापन में लेख किया गया है कि, हाल ही में राम मंदिर चौक के पास एक बाइक सवार को तेज़ रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम घटा, जहां सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है और स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद हैं। नेताम ने बताया कि, हाईवे पर भारी वाहनों की अवैध आवाजाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण आम जनता की जान जोखिम में पड़ी है। शहर की सड़कों और मोड़ो पर दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
बीच सड़को पर मवेशियों का कब्जा
शहर मे पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते सभी सड़कों मे
मवेशियों का कब्जा है और कोई सुध लेने वाला नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने, मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देने और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
साथ ही चेतावनी भी दी है कि, यदि प्रशासन ने जल्द कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, महामंत्री रितेश पटेल, उपाध्यक्ष तरुण गोलछा,प्रदेश सचिव सकुर खान,शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,जिला सचिव जीतू दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष संजय करन,गुणमती नायक, सुनील रैकवार, कमलेश दुबे, सनी चोपड़ा,बसंत समुअल,लखमू कोर्राम,देवेंद्र कोर्राम, रितेश गोयल, बब्बू दहिया, शंकर मल्लिक,आसिक मेमन,जनरेल सिँह, बुधराम मरकाम, प्रीतम पटेल सहित भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।