किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा हर साल गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गायक को खंडवा में ही किशोर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान प्राप्त करने गायक को स्वयं खंडवा आना अनिवार्य है। इस बार प्लेबैक सिंगर जॉली मुखर्जी इस सम्मान को लेने खंडवा आएंगे। उल्लेखनीय है कि जॉली मुखर्जी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्रीज में पाŸव गायन कर रहे है। उनके कई गीत आज भी गुनगुनाए जाते है। किशोर नाइट में वे अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
फिल्म चांदनी के टाइटल गीत ओ मेरी चांदनी
फिल्म राज के ये शहर है अमन का यहां की फिजा है निराली
चाहे मेरी जान तू ले ले, हईया हो हईया
आज हम तुम ओ सनम मिलकर ये वादा करे
सुन ओ हसीना काजल वाली रे, मेरा कुछ पता न दिलदारा
गोरिया रे गोरिया रे मेरा दिल चुराके ले जा
4 अगस्त शाम 6.30 से पुरानी अनाजमंडी में आयोजित किशोर नाइट में गायिका अमृता देवेलकर, वाईस ऑफ किशोर के गायक हिम्मत कुमार पंड्या, आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गायक उमेश कुमार गायकवाड़ रॉक स्टार म्युजिकल इंटरटेनमेंट बैंड मुंबई के साथ गीतों की प्रस्तुति देंगे। किशोर नाइट में एंकरिंग प्रसिद्ध उदघोषक प्रदीप जैन करेंगे। किशोर नाइट के गरिमामय आयोजन में गायक जॉली मुखर्जी को सम्मान पट्टिका व 1 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष यह पुरस्कार बंसल परिवार द्वारा दिया जा रहा है।