script‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ को उठे सैकड़ों हाथ, 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने लिया संकल्प | Patrika News
खंडवा

‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ को उठे सैकड़ों हाथ, 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने लिया संकल्प

प्रदेश सरकार के ‘ हरियाली महोत्सव ’ और पत्रिका का ‘ हरित प्रदेश ’ अभियान दूसरी हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ और प्रकृति को हरा-भरा करने सैकड़ों हाथ उठे। 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने और पौधों को संरक्षण करने का संकल्प लिया गया

खंडवाJul 16, 2025 / 11:37 am

Rajesh Patel

Environment

पत्रिका हरित प्रदेश के संयुक्त अभियान के तहत दो हजार पौधरोपण किया गया।

दो हजार पौधरोपण किया गया।
नगर निगम का हरियाली महोत्सव, पत्रिका हरित प्रदेश के संयुक्त अभियान के तहत दो हजार पौधरोपण किया गया। महापौर ने अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ छात्र संगठन, सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
पत्रिका का ‘ हरित प्रदेश ’ अभियान दूसरी हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा

2000 पौधरोपण कर संरक्षित करने का लिया संकल्प

प्रदेश सरकार के ‘ हरियाली महोत्सव ’ और पत्रिका का ‘ हरित प्रदेश ’ अभियान दूसरी हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ और प्रकृति को हरा-भरा करने सैकड़ों हाथ उठे। 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने और पौधों को संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। महापौर अमृता यादव ने बरगद का पौधा रोप कर अभियान का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चे, एमआईसी के सदस्य परिसर में चहुंओर खोद गए गड्ढे में पौध रोपण के लिए फैल गए।
सदस्यों ने भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया

भावी पीढ़ी को मिलेगा आक्सीजन

महापौर अमृता यादव ने कहा कि यह अभियान न केवल वर्तमान पर्यावरण को सुरक्षित करेगा, बल्कि भावी पीढ़ी को आक्सीजन देने का काम करेगा। उन्होंने सभी से ‘ एक पेड़ मां के नाम ’ स्लोगन के साथ पौध रोपण के लिए प्रेरित किया। सदस्यों ने भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। महापौर ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना भी की।
 ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ की थीम पर अभियान शुरु किया है

निगम 20 हजार करेगा पौधा रोपण

नगर निगम ने हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ की थीम पर अभियान शुरु किया है। 15 से 22 जुलाई तक अभियान चलेगा। मंगलवार को महापौर अमृता यादव ने किशोर कुमार स्मारक क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दो हजार पौधा रोपण किए गए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्यों के साथ ही स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार, औषधीय पौधे शामिल किए गए।

मियावाकी पद्धति से हुआ पौधारोपण

पौधों का रोपण मियावाकी तकनीक से किया गया। कम समय में घना व स्थायी वन क्षेत्र विकसित किया जा सकेगा। विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार, औषधीय पौधे शामिल किए गए।
‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ अभियान के तहत हर वार्ड में ‘ मां स्मृति उद्यान ’ बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार

हर वार्ड में बनेगा ‘ मां स्मृत उद्यान ’

निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत ने ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ अभियान के तहत हर वार्ड में ‘ मां स्मृति उद्यान ’ बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। किशोर कुमार समाधि स्थल परिसर में दो हजार पौध रोपण के बाद मां स्मृति उद्यान नाम दिया गया है। यह नाम आयुक्त ने दिया है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मातृ शक्ति के नाम बगीचा विकसित किए जाने का संकल्प है। सभी वार्ड की महिलाएं, बुजुर्ग इसमें सहभागिता कर सकेंगे।

ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल

निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, अनिल वर्मा, सोमनाथ काले, आशीष चटकले, पार्षद पति दीना नाथ पंवार, ओम प्रकाश सिलाट, उपायुक्त एसआर सिटोले, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, विधि अधिकारी राकेश लालित, गौरव खरे, उप यंत्री राजेश गुप्ता, मनीष झीले, संजय शुक्ला, गोपाल चौहान, पत्रिका कार्यालय से राजू पटेल, आशीष पांडेय, लायंस व लियो क्लब से अनिल बाहेती, घनश्याम बाधवा, एबीवीपी के पदाधिकारी समेत समूह की माधुरी राजपूत, संगीता सोलंकी, कल्पना, संतोषी, मोना बाई, नंदनी, रोशनी और सोफिया कान्वेंट स्कूल के बच्चे व स्टाफ समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
समूह की महिलाओं ने किया पौध रोपण
आईटीआई कॉलेज में सामूहिक रूप से किया गया पौधरोपण

Hindi News / Khandwa / ‘ हरित खंडवा, स्वच्छ खंडवा ’ को उठे सैकड़ों हाथ, 2000 पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो