scriptCG News: रात में खाई थी पैरावट में उगे मशरूम की सब्जी, एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार | 4 members of the same family fell victim to food poisoning after eating mushroom | Patrika News
कवर्धा

CG News: रात में खाई थी पैरावट में उगे मशरूम की सब्जी, एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार

CG News: एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड पॉईजनिंग के शिकार हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

कवर्धाJul 15, 2025 / 03:07 pm

Love Sonkar

CG News: रात में खाई थी पैरावट में उगे मशरूम की सब्जी, एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार

एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार (Photo Patrika)

CG News: कवर्धा जिले के नगर पंचायत बोड़ला में एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड पॉईजनिंग के शिकार हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने लोगों से इस तरह से खाने-पीने के मामले में सावधानी बरतने की अपील की है।
दरअसल संवरा पारा में रहने वाले इस परिवार के सभी 4 सदस्यों ने रात को पैरावट में उगने वाले मशरूम की सब्जी खाई थी। जिसमें प्रमुख रूप से शोभाराम संवरा (36) उसकी पत्नी नीता संवरा (35) साथ ही दो बेटे सनत(8) व रघुवीरा (6) की हालत बिगड़ गई थी। पीड़ितों ने बताया कि खाने के बाद से ही उन्हें बेचैनी व उल्टी की शिकायत होने लगी थी। सुबह 112 की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में भर्ती कराया गया।
जहां उनका उपचार चल रहा है, राहत की बात है कि सभी हालत सामान्य है। लोगों के द्वारा लापरवाही बरतते हुए,पैरावट के मशरूम को खाने की शिकायतें मिलती है, जो खाने के लायक नहीं रहता है, फिर भी लोग इसकी सब्जी बनाकर खाते है, जो कभी-कभी तकलीफ देह बन जाता है। बारिश में खान-पान को लेकर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। परेशानी होने पर चिकित्सक का परामर्श लेना चाहिए।

Hindi News / Kawardha / CG News: रात में खाई थी पैरावट में उगे मशरूम की सब्जी, एक ही परिवार के 4 सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो