कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी एक दलित युवती के साथ कई माह से बलात्कार करने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घिनौनी व क्रूरतम हरकत की है। किडनैप करते हुए गर्भपात कराने के लिए युवती को दमोह जिला लेकर पहुंचा और वहां पर जबेरा थाना क्षेत्र स्थित टेरनमॉल पहाड़ी से जिंदा खत्म करने धक्का देकर नीचे फेंक दिया। दूसरे दिन सोमवार को गंभीर हालत में युवती पहाड़ी के नीचे तड़पती मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्ष 4 माह की युवती को आशीष उर्फ पनव बर्मन (20) निवासी हाऊंसिंग बोर्ड कॉलोनी पर आरोप है कि वह उसके साथ कई माह से बलात्कार कर रहा था। युवती गर्भवती हो गई थी। रविवार दोपहर पवन अपने साथी निगम रैकवार (20) निवासी दमोह के साथ मिलकर उसे दो पहिया वाहन में गर्भपात कराने के लिए दमोह लेकर निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शादीशुदा था। युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उसने कांटा अलग करने रिश्तेदार के साथ मिलकर पहाड़ी से फेंक दिया है।
दोनों ही युवकों ने पहले मोटरसाइकिल से युवती को दिनभर घुमाते रहे। खाना खिलाया। साथ में कुछ दवा भी खिलाई, जिससे युवती अर्ध अचेता अवस्था में थी। शाम को लगभग 7 बजे दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ी मानगढ़ी के पास जबलपुर मार्ग पर तेलनघाटी पहाड़ी पहुंचे। पहाड़ी में युवती को लेकर चढ़े और मारपीट कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। उसे मरा हुआ समझकर घर लौट आए।
पुलिस ने सूचना पर कराया भर्ती
पहाड़ी के नीचे युवती रक्तरंजित हालत में तड़प रही थी। वहां से गुजर रहे एक युवक को उसने इशारा कर रोका। युवक ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर राजीव पुरोहित सक्रिय हुए और युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह शिफ्ट किया गया। यहां पर युवती ने आपबीती बताई तो पुलिस अवाक रह गई। जबेरा पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को दी।
Symbolic Image.
बच्चे की नहीं मिलीं धडकऩ, युवती गंभीर
राजीव पुरोहित के अनुसार युवती के 8 माह का गर्भ है। युवती ने बताया कि पवन द्वारा उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया है। जब बलात्कार किया गया, तब युवती किशोरी थी। पहाड़ से बदमाशों द्वारा फेंके जाने के कारण युवती के सिर, पैर, हाथ, कमर आदि हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। युवती के पेट के बच्चे की धडकऩें नहीं चल रहीं है। डॉक्टर ने बच्चे की मौत होना बताया है। युवती की हालत में सुधार न हानेे पर गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल दमोह से मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
इधर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा
जैसे ही जबेरा पुलिस ने कटनी पुलिस को जानकारी दी तो एसपी ने माधवनगर थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने तत्काली टीम के साथ दबिश देकर पवन व निगम का दबोचते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि दोनों ही अपने आप को मैहर में होने की बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ जब युवती गायब हुई तो परिजन रात 12 बजे माधवनगर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 109, 140, 64, एससीएसटी, पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएस ठाकुर, डीएसपी, तेंदूखेड़ा, दमोह ने कहा कि घाटी में कटनी निवासी एक युवती घायल अवस्था में मिली थी। युवती का आरोप है कि पवन बर्मन ने पूर्व में कई बार बलात्कार किया है। दोस्त के साथ मिलकर वह दमोह लेकर आया और फिर मारपीट कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिया। जबेरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती में कराया गया। युवती के कथन अनुसार जबेरा थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए केस डायरी कटनी भेजी गई है। युवती को दमोह से जबलपुर रेफर किया गया है।
एसपी ने कही यह बात
अभिनय विश्वकर्मा, एसपी कटनी ने कहा कि माधवनगर थाना क्षेत्र की एक युवती का गुम इंसान कायम हुआ था। सोमवार को दमोह पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवती को पाया है। युवती के कथन अनुसार दमोह में ही एफआइआर दर्ज कर केस डायरी कटनी भेजी गई है। इस मामले में युवती के दमोह में बताए अनुसार दोनों आरोपियों को कटनी में हिरासत में ले लिया गया है।
Hindi News / Katni / दलित युवती से रेप के बाद किडनैप कर गर्भपात कराने दमोह ले जाकर पहाड़ी से इसलिए फेंका