नौकरी, जमीन, मकान का मिलता था लालच
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग बच्चियों को मुंबई में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को मुंबई से बरामद किया है। जिन्हें काउंसलिंग के लिए आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है। लोगों ने बताया ईदगाह कॉलोनी, नगरकोट मोहल्ला काशीराम कॉलोनी से भी कुछ लड़कियां गायब है। गायब नाबालिग लड़कियों के विषय में बताया गया कि फारूक के इस कार्य में उसके बेटे और दामाद भी मदद करते हैं। जो 13 से16 साल की लड़कियों को ही अपना निशाना बनाते हैं। इसके लिए घर वालों को नगदी के साथ जमीन और मकान का भी लालच देते हैं।
दो लड़कियां बरामद
पीड़ित ने बताया कि बेटी को ले जाते समय फारूक ने उससे कहा कि अब अगले 4 साल तक अपनी बेटी को भूल जाए। इस विषय में किसी को ना बताएं। फारूक के यह कहने पर वह डर गया। थाना में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर दो नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है। जिन्हें काउंसलिंग के लिए आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है।