scriptइन चोरों का गजब कारनामा…निशाने पर रहते थे ऐसे घर,गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया खुलासा | Amazing feat of these thieves… such houses were on target, Zheng police arrested them and revealed the theft incident | Patrika News
गोरखपुर

इन चोरों का गजब कारनामा…निशाने पर रहते थे ऐसे घर,गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया खुलासा

गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके के रामपुर में डॉ. विश्वपंकज के घर से हुई बारह लाख की चोरी का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुरJul 18, 2025 / 10:57 am

anoop shukla

Up news, gorakhpur, up police

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया पर्दाफाश

गोरखपुर जिले की झंगहा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लगभग बारह लाख के गहनों की चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान खोराबार के मदरहवा का आर्यन कन्नौजिया, एम्स क्षेत्र के रानीडीहा का प्रियांशु श्रीवास्तव और चौरीचौरा सरदारनगर निवासी रविंद्र पासवान के रूप में हुई, ये सभी नई उम्र के लड़के हैं और इसी का फायदा उठा रहे थे कि आम आदमी इनकी उम्र देखकर किसी तरह का शक न करे।

संबंधित खबरें

शातिर चोरों के पास इन चीजों की हुई बरामदगी

झंगहा पुलिस ने इनके पास से पांच चेन पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, चार अदद अंगूठी पीली धातु, चार कंगन पीली धातु, चार जोड़ी पायल सफेद धातु और घटना में इस्तेमाल एक स्कूटी, तीन मोबाइल समेत नकद पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों छोटी मोटी चोरियां आए दिन करते थे। पहली बार बड़ी चोरी की थी, जिसके बाद माल खपाने के लिए सभी परेशान थे।

SSP गोरखपुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

SSP राजकरन नय्यर ने चोरी की घटना का पर्दाफाश किया, इस दौरान SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, CO चौरीचौरा अनुराग सिंह भी मौजूद थे। SSP ने बताया कि झंगहा में 28 जून को डॉक्टर के घर चोरी की घटना हुई थी। घटना वाले दिन पूरा परिवार घर पर ताला बंद कर बाहर गया था। आरोपी आर्यन के पास स्कूटी है। जिससे तीनों रात में घूमते थे जहां कहीं भी घर में ताला बंद देखते हैं उसी घर को अपना निशाना बनाते थे।

ताला तोड़कर घर में घुसे, आलमारी से गहने लेकर हुए फरार

28 जून की रात भी तीनों साथ निकले थे। डॉक्टर के घर में ताला बंद देख तीनों दीवार फांदकर अंदर घुसे। दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा, इसके बाद घर के अंदर दाखिल हो गए। अंदर एक कमरे में अलमारी रखी थी। जल्दी जल्दी उसका लॉक तोड़े। इसके बाद उसमे एक बड़ी झोले में गहने रखे थे उसे लेकर तीनों भाग निकले।

झंगहा पुलिस, साइबर सेल ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

डॉक्टर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। झंगहा पुलिस, क्राइम ब्रांच इन चोरों की तलाश में लगी। सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ के आधार पर इनके घर से चोरी के गहने भी बरामद किए गए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में झंगहा थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक अंकुर सिंह, उप निरीक्षक आलोक चौबे, लोकनाथ सिंह, मोहित सिंह और राजित यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे

Hindi News / Gorakhpur / इन चोरों का गजब कारनामा…निशाने पर रहते थे ऐसे घर,गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो