scriptबिजनौर में पुलिस की दबंगई, युवक से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने लिया तगड़ा एक्शन | Police brutality in Bijnor SP took strong action | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में पुलिस की दबंगई, युवक से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने लिया तगड़ा एक्शन

Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। मंडावर थाना क्षेत्र में दो सिपाहियों ने एक युवक से मारपीट और गाली-गलौज की..

बिजनोरJul 16, 2025 / 04:55 pm

Mohd Danish

Police brutality in Bijnor SP took strong action

बिजनौर में पुलिस की दबंगई | Image Source – Social Media

Police brutality in Bijnor SP took strong action: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक युवक को जबरन प्राइवेट गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, वीडियो में युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जा रही है, जिससे आम जनता में आक्रोश फैल गया है।

मंडावर थाना क्षेत्र की घटना, युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास

यह पूरी घटना बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां दो पुलिसकर्मी एक प्राइवेट कार में सवार होकर एक युवक के पास पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। युवक, जिसकी पहचान सन्नी नाम से हुई है, लगातार पूछता रहा कि उसने क्या गलती की है, लेकिन पुलिसकर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते। उल्टा वे उसे धक्का देते हुए मारते-पीटते हैं और उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक विरोध कर रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी बर्बरता पर उतर आते हैं और उसे सरेआम अपमानित करते हैं।

आम जनता में गुस्सा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

वीडियो के वायरल होते ही आम लोगों में आक्रोश पनप गया। सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई कि आखिर क्या पुलिस को कानून हाथ में लेने का अधिकार है? लोगों का कहना है कि क्या यही तरीका है किसी आम नागरिक से पूछताछ करने का? क्या वर्दी की आड़ में कानून का इस तरह दुरुपयोग किया जाएगा?

एसपी अभिषेक झा ने लिया संज्ञान, दोनों सिपाही लाइन हाजिर

मामला गंभीर होता देख बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक के साथ इस तरह की अभद्रता और मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निष्पक्ष जांच का भरोसा, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

एसपी अभिषेक झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके पास घटना से संबंधित कोई और वीडियो या जानकारी है तो पुलिस को उपलब्ध कराएं, जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में पुलिस की दबंगई, युवक से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने लिया तगड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो