scriptFarrukhabad: युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप | Patrika News
फर्रुखाबाद

Farrukhabad: युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप

Farrukhabad: पुलिस की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने अपने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे से झूल गया। उसने सुसाइड नोट में दो पुलिसकर्मियों और ससुराल पक्ष के लोगों को दोषी ठहराया है।

फर्रुखाबादJul 15, 2025 / 04:51 pm

Mahendra Tiwari

Farrukhabad

मृतक की फाइल फोटो सोर्स पत्रिका

Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। उसने मौत को गले लगाने से पहले किसी कागज पर नहीं बल्कि अपने पेट पर ही एक लंबा चौड़ा सुसाइड नोट लिख डाला। इसमें उसने दो पुलिसकर्मियों तथा ससुराल के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले में एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

संबंधित खबरें

Farrukhabad: फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत छेदा नगला गांव के रहने वाले 26 वर्षीय दिलीप राजपूत ने बीती रात अपने कमरे में लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने पत्नी नीरज राजपूत, पत्नी के जीजा, भाई और पुलिस चौकी में तैनात सिपाही जसवंत यादव महेश उपाध्याय और दिलीप पर आरोप लगाया है। दरअसल, मृतक की पत्नी नीरज राजपूत ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। जिसके क्रम में पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया। जहां सुलह समझौता करवा कर घर भेज दिया गया था। पुलिस चौकी से वापस घर पहुंचने के बाद देर रात में पत्नी से पीड़ित पति फांसी के फंदे से झूल गया।

दो सिपाहियों पर रिश्वत लेने व थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का लगाया आरोप

आत्महत्या से पहले युवक ने पुलिस के सिपाहियों के द्वारा अपने साथ हुई बर्बरता व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि सिपाही जसवंत और महेश ने उसको थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है। मृतक ने सिपाहियों पर रिश्वत का आरोप लगाते हुए कहा कि उससे 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। मौत से पहले युवक ने कागज या कॉपी नहीं बल्कि पहने हुए पैंट को ही सुसाइड नोट बना डाला। पैंट में ही सिपाही और ससुरालियों के कारनामे को लिख दिया। मृतक ने पैंट पर यह भी लिखा कि उससे रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। लेकिन वह पूरा रकम नहीं दे सका। 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा गया है।

बोले एएसपी- दोनों सिपाहियों को किया गया लाइन हाजिर

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्नी के शिकायती पत्र पर पति को चौकी पर बुलाया गया था। इस दौरान पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी मौजूद थे। दोनों पक्ष में समझौता के बाद भेज दिया गया था। रात में पति ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। पत्नी के भाई, जीजा, पत्नी और दो सिपाहियों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Hindi News / Farrukhabad / Farrukhabad: युवक ने पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो