scriptबड़ी खुशखबरी! इस जिले के युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका, जानें कैसे? | Youth will get a chance for placement at national level | Patrika News
धमतरी

बड़ी खुशखबरी! इस जिले के युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका, जानें कैसे?

CG News: इस एमओयू के माध्यम से जिले के ऐसे युवा, जो इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेल्डिंग, मेसन जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अब क्रेडाई के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित निर्माण स्थलों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

धमतरीJul 15, 2025 / 04:58 pm

Khyati Parihar

राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका

राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका (AI Generated Image)

Dhamtari News: धमतरी जिले के कौशल प्राप्त युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में द कॉन्फीडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया क्रेडाई और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से राज्य समन्वयक स्किलिंग प्रोग्राम डॉ. विद्यासागर तथा क्रेडाई की ओर से राज्य सचिव अभिषेक ने कलेक्टर मिश्रा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के माध्यम से जिले के ऐसे युवा, जो इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, वेल्डिंग, मेसन जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें अब क्रेडाई के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित निर्माण स्थलों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे न केवल उन्हें अच्छी आमदनी मिलेगी, बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा।
कलेक्टर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें रोजगार से जोड़ना जरुरी है, और इस एमओयू के माध्यम से जिले में इस दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया है। कार्यक्रम में जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, प्रथम से दिनेश बोरसे एवं मोतीलाल, क्रेडाई से राज्य चेयरपर्सन मृणाल गोलछा सहित दोनों संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Dhamtari / बड़ी खुशखबरी! इस जिले के युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका, जानें कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो