घर में चाकुओं से गोदकर पुरोहित की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के धौला पंडित गांव के रहने वाले रामाशीष पांडेय पुत्र स्व.रामनिवास पांडेय पुरोहित थे। घर पर अकेले ही रहते थे, उनका एक ही बेटा है जो बाहर रहता है। मंगलवार को जब सुबह काफी देर तक पुरोहित बाहर नहीं दिखे तो पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ इसके बाद जब वह अंदर जाकर देखे तो अवाक रह गए। कमरे में खून से लथपथ रामाशीष पांडेय का शव पड़ा था और दूर तक खून के छींटे पड़े थे। शरीर को बुरी तरह चाकुओं से गोद डाला गया था।
सूचना मिलते ही ASP, CO फोर्स के साथ पहुंचे
सूचना मिलते ही ASP सुनील कुमार सिंह, CO अंशुमन श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। शव के पास से एक हथौड़ा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने, चाकू के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और मृतक के परिजनों को कोलकाता में सूचना दे दी है।
ये चीजें पैदा कर रही हैं संदेह
घटनास्थल पर यह चीजें संदेह पैदा कर रहेंगे कि कहीं कोई अपना ही तो नहीं है कातिल। घर में सामान बिखरा हुआ है। घर का फाटक खुला हुआ था। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हमलावर मृतक को जानता था और विश्वास में लेकर घर में घुसा होगा। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस पारिवारिक और व्यक्तिगत रंजिश की संभावनाओं को भी पुलिस तलाश रही है।