पार्षदों ने सीएमओ से दो टूक कहा कि नपा अध्यक्ष के रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण किया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। सीएमओ ने इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस से सहयोग से नाले से अतिक्रमण हटाने की बात कही।
लगातार बारिश से हुआ जलभराव
शहर में दो दिन पहले तीन घंटे की बारिश में पूरा शहर नालों की सफाई न होने की वजह से जलमग्न हो गया था। भाजपा पार्षदों के पतियों ने इस समस्या को लेकर मंगलवार की दोपहर तीन बजे सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर के चैंबर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही नालों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही। इस दौरान पार्षद गीता लोकमान, पार्षद सत्यम भगत, पार्षद माला टिलवानी की बेटी किरण, पार्षद पति जॉली शुक्ला, बृजेश दुबे, तारिक किलेदार, गोले साहू, परशुराम अहिरवार और अर्जुन अहिरवार ने शहर की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे उठाए। (BJP councilor husbands created ruckus ) पार्षद पतियों ने सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान ब्रजेश दुबे ने कहा कि अध्यक्ष के रिश्तेदारों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से जल निकास नहीं हो पाया। वहां बाढ़ के हालात थे, तो अध्यक्ष के दमाद और नाती ने बायपास रोड जेसीबी से खुदवा दी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि नालों पर मकान बनाने वाले अध्यक्ष के रिश्तेदारों पर कार्रवाई करें। सीएमओ से पार्षद पति बृजेश दुबे ने कहा कि शहर के हर घर में बारिश और नालों का पानी भरा हुआ था। इस बात पर सीएमओ नागेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक उत्तरदायी है। पार्षद पति ने कहा कि आपने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है क्या।
सीएमओ बोले- बिठा लें जांच, आपके पास परिषद की शक्ति
पार्षद पति जॉली शुक्ला ने सीएमओ से कहा कि शहर के नालों की सफाई नहीं हुई है। सीएमओ ने पार्षद पति से कहा कि ‘मैं आपको फोटो दिखा सकता हूं। हर रोज नालों की सफाई हो रही है। स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक अभी भी नालों की सफाई करा रहे है। पंचशील नगर में जेसीबी चल रही है। पार्षद पति ने कहा कि आप फोटोबाजी न करे। शहर में एक भी जगह नाले की सफाई नहीं हुई है। इस बात पर सीएमओ बोले कि आप लोगों को अगर कमी लग रही है, तो आपके पास परिषद की शक्ति है, तो आप मेरे ऊपर जांच बिठाकर कार्रवाई करवाएं। सीएमओ ने माना- नाले तीन फीट तक सिकुड़े
नगर पालिका सीएमओ नागेंद्र सिंह ने पार्षदों से कहा कि यह बात सही है कि शहर के 10 फीट के नाले अब तीन फीट तक सिकुड़ गए हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन से सहयोग मागेंगे। पुलिस के पहरे में नाले साफ कराने की बात सीएमओ ने कही। पार्षद पतियों ने अतिक्रमण वाले नालों का सीमांकन कराने की मांग भी की।
नलों से आ रहा गंदा पानी
शहर में बाढ़ के हालात के बाद से पिछले दो दिन से घरों में लगे नलों में गंदा पानी आ रहा है। पार्षद पतियों ने सीएमओ से कहा कि पानी में एलएम ब्लीचिंग पाउडर का डोज पानी में बढ़ाने की मांग की। इस बात पर सीएमओ ने कहा कि अगर डोज बढ़ा देंगे तो दतिया वालों का पेट खराब हो जाएगा। साथ ही दस्त लगने लगेंगे। इस बात पर पार्षद पति बोले कि पीएचई विभाग के उपयंत्री के द्वारा पानी के सैंपल लेने के बाद डोज बढ़ाएं। वहीं नपा में पेयजल सप्लाई के सैंपल लेने के लिए कोई उपयंत्री तक नहीं है।