scriptflood alert: MP के 22 गांवों में बाढ़ का अलर्ट! भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त | flood alert datia sindh pahuj river overflow heavy rain mp weather | Patrika News
दतिया

flood alert: MP के 22 गांवों में बाढ़ का अलर्ट! भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

flood alert: एमपी में भारी बारिश (heavy rain) से सिंध और पहुज नदियां उफान पर हैं। नदी के आस-पास बसने वाले 22 गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी, प्रशासन ने लोगों को किनारों से दूर रहने को कहा। वहीं, कुछ गावों से संपर्क भी टूट गया है। (mp weather)

दतियाJul 06, 2025 / 01:15 pm

Akash Dewani

flood alert in 22 villages of datia heavy rain mp weather

flood alert in 22 villages of datia heavy rain
(फोटो सोर्स- फेसबुक सोशल मीडिया)

flood alert: एमपी में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। दतिया जिले में भारी बारिश (heavy rain) के कारण सेंवढ़ा स्थित मोहनी और समोहा पिकअप से 951 क्यूमेक पानी छोड़े जाने के बाद से सिंध नदी में जल स्तर बढ़ गया है। वहीं सेंवढ़ा तहसील के 22 गांव सिंध नदी के किनारे बसे हैं।
वहां पर जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि वह नदी के किनारों के आसपास जाने से बचें। उधर सनकुआं धाम पर जल स्तर बढ़ने के बाद से पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई है। नगर परिषद ने भी यहां पर गोताखोर तैनात कर दिए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने सिंध नदी के पुल के दोनों ओर जवानों को भी तैनात किया है। (mp weather)

इस वजह से बढ़ रहा सिंध का जलस्तर

दतिया जिले की सिंध नदी में शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डेम का पानी भी छोड़ा गया है। जिसकी वजह से हर रोज सिंध नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। इस वजह से जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार हाई रिस्क जोन क्षेत्र में मॉनीटरिंग कर रही हैं। (mp weather)
नगर परिषद सेंवढ़ा ने सनकुआं धाम के आसपास रहने वाले लोगों को आगामी खतरे से दूर रहने को लेकर मुनादी कराई है। वहीं सनकुआं धाम के तटों पर आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। साथ ही सिंध नदी के लगातार बढ़ रहे जल स्तर की जानकारी दतिया कंट्रोल रूम को दी जा रही है। (mp weather)

नदी के दोनों ओर गोताखोर तैनात

नगर परिषद सेंवढ़ा सीएमओ महिपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए नदी के दोनों ओर गोताखोर तैनात किए हैं। मुनादी भी करवाई जा रही है। जिससे ग्रामीण अलर्ट रहे। वहीं दूसरी ओर सेंवढ़ा थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने बताया कि सिंध नदी के पुल पर खतरे को देखते हुए जवान तैनात किए गए हैं। वह भी समय-समय पर गश्त कर रहे हैं। (mp weather)

पहुज नदी ने भी दिखाया रौद्र रूप

भांडेर तहसील के शाहपुर क्षेत्र से गुजरने वाली पहुज नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश (heavy rain) और डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पहुज नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसकी वजह से नदी पर बना रपटा जलमग्न हो गया है और कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि रपटा ओवर-फ्लो होने के बाद भी लोग यहां से वाहन निकाल रहे है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के जवान वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगा रहे है। इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। (mp weather)

Hindi News / Datia / flood alert: MP के 22 गांवों में बाढ़ का अलर्ट! भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो