क्या करुण नायर को और मौके मिलेंगे?
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैच में 33 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने 6 इनिंग में 21.83 की औसत से कुल 131 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन है। यानी करुण नायर बड़ी पारी क्या एक अर्द्धशतक भी लगा पाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। यह तब है जब लीड्स टेस्ट मैच के बाद के दो मैचों में उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने का मौका दिया गया। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर खुलकर करुण नायर के पक्ष में खड़े नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि करुण नायर को ज्यादा मौके दिए जाएंगे, फिलहाल वह कोच और कप्तान की उम्मीदों पर अब तक खरे नहीं उतर सके हैं।
साई सुदर्शन का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने साई सुदर्शन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था। हालांकि वह पहली पारी में जहां खाता नहीं खोल सके थे, वहीं दूसरी इनिंग में साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें पिछले दो टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका?
अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टेस्ट कैप पहनने का मौका नहीं मिला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्हें भारतीय प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी थी। वहीं इंग्लैंड दौरे पर अब तक खेले गए मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके हैं। वहीं, अगर उनके घरेलू मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलना हैरान करता है, क्योंकि उन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.70 की औसत औसत कुल 7841 रन बनाएं हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल है। वहीं 89 लिस्ट-ए मैच में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 128.59 की स्ट्राइक और 37.53 की औसत से कुल 976 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं।