scriptइंग्लैंड की इस हरकत पर ICC का बड़ा एक्शन, मैच फीस के साथ -साथ काटे WTC अंक, बदल गई पॉइंट्स टेबल | ICC take action against England Docked Two ICC World Test Championship Points For Their Slow Over Rate In The Lord's Test Against India | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड की इस हरकत पर ICC का बड़ा एक्शन, मैच फीस के साथ -साथ काटे WTC अंक, बदल गई पॉइंट्स टेबल

ICC ने बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और WTC के 2 अंक काटे हैं। जिसके बाद वह WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई।

भारतJul 16, 2025 / 01:09 pm

Siddharth Rai

ICC ने इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना (Photo – ICC)

ICC action against England, WTC 2025: इंग्लैंड ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। यह इंग्लैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल में दूसरी जीत है। अभी इस रोमांचक जीत का जश्न ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंटेरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड को एक बड़ा झटका दिया है।

संबंधित खबरें

ICC का जुर्माना और अंक कटौती

आईसीसी ने लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के चलते बेन स्टोक्स और उनकी टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही डबल्यूटीसी के दो अंक काटे हैं, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है। श्रीलंका अब इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है। प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। भारतीय टीम चौथे नंबर पर है।

मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया

आईसीसी ने बताया कि इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार लगाया गया है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। इसके मुताबिक, निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार किया

डब्ल्यूटीसी के प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती, तो प्रत्येक कम ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है, यह कटौती समय की छूट को ध्यान में रखने के बाद की जाती है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार लिया है। इसी के साथ उन्होंने रिची रिचर्डसन के लगाए गए प्रस्तावित जुर्माने को भी स्वीकारा।

डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग्स में अंक 24 से घटकर 22 हो गए

आईसीसी ने बताया कि ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी है। यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, थर्ड अंपायर अहसान रजा और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड ने लगाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग्स में अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं। इसके चलते उनका प्वाइंट पर्सेंटेज 66.67 से घटकर 61.11 रह गया है।

लॉर्ड्स में ऐसे हारा भारत

लॉर्ड्स में, पहली पारी में स्कोर बराबर होने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया। रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन स्कोर 170 से आगे नहीं बढ़ सका। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में भारत से भिड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड की इस हरकत पर ICC का बड़ा एक्शन, मैच फीस के साथ -साथ काटे WTC अंक, बदल गई पॉइंट्स टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो