टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे। भारत ने आखिरी बार अगस्त 2014 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया करीब 11 साल बाद यहां टेस्ट खेलने उतरेगी। इसका मतलब है कि मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश सदस्यों के लिए मैनचेस्टर में एक नया अनुभव होगा। इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 33 जीते, 15 हारे और 36 मैच ड्रॉ रहे। भारत के लिए इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को रोकना बेहद जरूरी होगा, जिनका ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड शानदार रहा है।
जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है। लॉर्ड्स में 37वां टेस्ट शतक लगाने के बाद रूट ओल्ड ट्रैफर्ड में एक बार फिर इंग्लैंड की उम्मीद होंगे। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम एक और जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।