scriptIND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद चौथे मैच से ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर? यह दो क्रिकेटर करेंगे डेब्यू! | England vs India 4th test team IND playing 11 old trafford Manchester change karun nair Jasprit bumrah out arshdeep singh Abhimanyu ishwaran in | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद चौथे मैच से ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर? यह दो क्रिकेटर करेंगे डेब्यू!

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में वर्ल्ड लोड के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं करुण नायर की जगह अभ‍िमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारतJul 16, 2025 / 08:18 am

Siddharth Rai

England vs India Test History

England vs India Test History: इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England 4th Test probable playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। यह मुक़ाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियाम में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ रही है। ऐसे में यह मैच सीरीज में वापसी के लिए बेहद अहम है। इस मैच में भारत दो बदलाव के साथ उतार सकती है।

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को मौका?

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बुमराह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह इस सीरीज में केवल पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट खेलेंगे। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पहले दो टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था, लेकिन वह महंगे साबित हुए। ऐसे में अर्शदीप की स्विंग गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।

करुण नायर की छुट्टी, अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका?

33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन इस सीरीज में निराशाजनक रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अहम माने जाने वाले नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए करुण ने तीन टेस्ट की छह पारियों में केवल 131 रन बनाए, जिसमें उनका औसत मात्र 21.83 रहा। लीड्स टेस्ट में करुण को छह नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था। लेकिन उसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में साई सुदर्शन की छुट्टी हो गई और करुण को नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिला। लेकिन यहां भी वे फ्लॉप साबित हुए।
  • लीड्स टेस्ट: पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 20 रन।
  • एजबेस्टन टेस्ट: पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 26 रन।
  • लॉर्ड्स टेस्ट: पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 14 रन।
करुण की खराब फॉर्म को देखते हुए टीम प्रबंधन उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकता है। पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिला था, जहां वो पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 30 रन पर आउट हो गए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब ईश्वरन को भी आजमा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ईश्वरन का यह डेब्यू मैच होगा।

अभिमन्यु ईश्वरन का शानदार रिकॉर्ड

ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला। ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। ईश्वरन ने अबतक 103 फ़र्स्ट क्लास टेस्ट मैचों में 48.70 की शानदार औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक भी ठोके हैं। फ़र्स्ट क्लास वनडे की बात करें तो ईश्वरन ने 89 मैचों में 47.03 के औसत से 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 टी20 मुक़ाबले भी खेले हैं। यहां उन्होंने 37.53 के औसत से 976 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद चौथे मैच से ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर? यह दो क्रिकेटर करेंगे डेब्यू!

ट्रेंडिंग वीडियो