scriptअचानक इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ भारतीय क्रिकेटर, अंगूठे की चोट ने बढ़ाई टीम की परेशानी | Due to a thumb injury Angkrish Raghuvanshi has been ruled out of the Mumbai Emerging Team's tour of England | Patrika News
क्रिकेट

अचानक इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ भारतीय क्रिकेटर, अंगूठे की चोट ने बढ़ाई टीम की परेशानी

Angkrish Raghuvanshi: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने अंगकृष रघुवंशी के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

भारतJul 18, 2025 / 05:05 pm

satyabrat tripathi

Angkrish Raghuvanshi

Angkrish Raghuvanshi (File Photo Credit – IANS)

Angkrish Raghuvanshi: भारत की अलग-अलग टीम मौजूदा वक्त में इंग्लैंड दौरे पर है। एक तरह जहां शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेल रही है। इन सबके बीच मुंबई एमर्जिंग की टीम भी इंग्लैंड दौर पर है, जो कि स्थानीय घरेलू टीमों से अलग-अलग मुकाबले खेलने में व्यस्त है। मुंबई एमर्जिंग की टीम का हिस्सा अंगकृष रघुवंशी हैं, लेकिन अब उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है।

संबंधित खबरें

दरअसल, मुंबई एमर्जिंग की टीम तरफ से खेल रहे अंगकृष रघुवंशी को अंगूठे की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है। सूर्यांश शेडगे की कप्तानी में मुंबई एमर्जिंग 28 जून से एक महीने के इंग्लैंड दौरे पर है। युवा खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार और विदेशी सरजमीं पर खेलने के अनुभव दिलाने के उद्देश्य से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) इस दौरे का आयोजन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अंगकृष रघुवंशी के रिप्लेसमेंट का अब तक ऐलान नहीं किया है। अंगूठे की चोट के चलते वह खेलने में असमर्थ हैं, हालांकि उन्हें मामूली फ्रैक्चर लगना बताया गया।

IPL में KKR टीम का हिस्सा

अंगकृष रघुवंशी मुंबई क्रिकेट और IPL की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उदीयमान युवा खिलाड़ी हैं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अब तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने करीब 29 की औसत से 463 रन बनाए हैं। उन्होंने सोबो मुम्बई फाल्कन्स के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद की, हालांकि 2025 का सीजन काफी निराशाजनक रहा था।

मुंबई इमर्जिंग टीम स्क्वाड

सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी (चोटिल), आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीक यादव, प्रेम देवकर, ऋषिकेष गोरे, हर्ष अघव, हर्षल जाधव, प्रिंस बदियानी और ज़ैद पाटनकर।

Hindi News / Sports / Cricket News / अचानक इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ भारतीय क्रिकेटर, अंगूठे की चोट ने बढ़ाई टीम की परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो