दरअसल, मुंबई एमर्जिंग की टीम तरफ से खेल रहे अंगकृष रघुवंशी को अंगूठे की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है। सूर्यांश शेडगे की कप्तानी में मुंबई एमर्जिंग 28 जून से एक महीने के इंग्लैंड दौरे पर है। युवा खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार और विदेशी सरजमीं पर खेलने के अनुभव दिलाने के उद्देश्य से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) इस दौरे का आयोजन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अंगकृष रघुवंशी के रिप्लेसमेंट का अब तक ऐलान नहीं किया है। अंगूठे की चोट के चलते वह खेलने में असमर्थ हैं, हालांकि उन्हें मामूली फ्रैक्चर लगना बताया गया।
IPL में KKR टीम का हिस्सा
अंगकृष रघुवंशी मुंबई क्रिकेट और IPL की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उदीयमान युवा खिलाड़ी हैं। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अब तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने करीब 29 की औसत से 463 रन बनाए हैं। उन्होंने सोबो मुम्बई फाल्कन्स के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद की, हालांकि 2025 का सीजन काफी निराशाजनक रहा था।
मुंबई इमर्जिंग टीम स्क्वाड
सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी (चोटिल), आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीक यादव, प्रेम देवकर, ऋषिकेष गोरे, हर्ष अघव, हर्षल जाधव, प्रिंस बदियानी और ज़ैद पाटनकर।