लिस्ट में ऋषभ पंत सबसे आगे
पीछे रहने की वजह भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं। 193 रन के लक्ष्य का पीछा न कर पाना कहीं न कहीं सबसे हैरान करने वाला है। इस दौरे पर टॉप 6 में से 4 बल्लेबाज हैं, जो पिछले 5 सालों से विदेशों में भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत का आंकड़ा हैरान करने वाला है। अगर इस समय किसी से भी पूछा जाए कि भारत के लिए पिछले 5 सालों में विदेशों में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं हैं तो शायद ही कोई पंत का नाम लेगा लेकिन आंकड़े छूठ नहीं बोलते हैं। 2020 से अब तक विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखें तो पंत सबसे आगे खड़े मिलेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 की औसत से 1733 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल ने 38 की औसत से 1323 रन बनाए हैं। दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं और दोनों ने ही विदेशों में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीरीज में अब तक 600 से ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल ने अपना रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है और अब वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
गिल भी लिस्ट में हुए शामिल
शुभमन ने 42 की औसत से 1317 रन बनाए हैं, जिसमें से 600 से ज्यादा रन इसी सीरीज से आए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 31 की औसत से 1250 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 32 की औसत से 1087 रन बनाए हैं तो रवींद्र जडेजा ने 39 की औसत से 975 रन बनाए हैं। जडेजा ने पिछली 4 पारियों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े हैं और इस सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर रन उगर रहा है।