scriptभारत को बड़ा झटका, पंत के बाद अब नेट्स में चोटिल हुआ ये गेंदबाज, बुमराह को खेलना ही पड़ेगा चौथा टेस्ट! | Jasprit Bumrah set to play in Manchester Test, Arshdeep Singh gets cut on bowling hand during nets session IND vs ENG 4th Test | Patrika News
क्रिकेट

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद अब नेट्स में चोटिल हुआ ये गेंदबाज, बुमराह को खेलना ही पड़ेगा चौथा टेस्ट!

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो अब तक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए, चौथे टेस्ट में डेब्यू के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन गुरुवार को बेकेनहम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह चोटिल हो गए।

भारतJul 18, 2025 / 08:11 am

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit – BCCI @X)

India vs England 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों की करीबी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। अब सभी की निगाहें 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं। लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए, जिससे उनकी टेस्ट डेब्यू की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं। दूसरी ओर, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की वापसी की खबर ने फैंस में उम्मीद जगा दी है।

संबंधित खबरें

अर्शदीप सिंह की चोट: क्या टेस्ट डेब्यू पर लगेगा ब्रेक?

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो अब तक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए, चौथे टेस्ट में डेब्यू के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन गुरुवार को बेकेनहम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह चोटिल हो गए। साई सुदर्शन के एक शॉट को फॉलो-थ्रू में रोकने की कोशिश में उनके बाएं हाथ में कट लग गया, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं।
भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इस बारे में बताया, “अर्शदीप को गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन का शॉट रोकते समय चोट लगी। उनके हाथ में कट लग गया है, हमें यह देखना होगा कि यह कितना गहरा है। मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है, और अगर टांके लगाने की जरूरत पड़ी, तो यह हमारी रणनीति को प्रभावित करेगा।” अर्शदीप की चोट की गंभीरता अभी स्पष्ट नहीं है। अगर उन्हें टांके लगे, तो उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल हो सकता है। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।

ऋषभ पंत की फिटनेस पर अपडेट: मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने को तैयार

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक लेग-साइड गेंद को रोकते समय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बाईं इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण पंत ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं की। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने राहत भरी खबर दी है कि पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं। गिल ने कहा, “पंत की स्कैन रिपोर्ट में कोई बड़ी चोट नहीं दिखी। वह चौथे टेस्ट के लिए तैयार होंगे।”
सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने भी पंत की फिटनेस पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “पंत मैनचेस्टर में टेस्ट से पहले बल्लेबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप उन्हें किसी भी हाल में टेस्ट से बाहर रख सकते हैं। उनकी उंगली अब बेहतर हो रही है, और विकेटकीपिंग आखिरी प्रक्रिया होगी।”

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट ?

भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भारतीय सहायक कोच ने कहा, “हम मैनचेस्टर में बुमराह के खेलने पर अंतिम फैसला लेंगे, लेकिन हमें भरोसा है कि बुमराह आखिरी दो टेस्ट में से कम से कम एक मैच में खेलेंगे। मुझे लगता है कि यह सीरीज मैनचेस्टर में ही तय होगी, इसलिए उनकी खेलने की संभावना बहुत ज्यादा है।” बुमराह के खेलने से भारतीय गेंदबाजी लाइन‑अप को मजबूती मिलेगी और टीम को जीत की उम्मीद और बढ़ जाएगी।
हालांकि, बुमराह ने सीरीज शुरू होने से पहले स्पष्ट किया था कि वह केवल तीन टेस्ट (पहला, तीसरा और पांचवां) खेलेंगे। लेकिन भारत के 2-1 से पीछे होने के कारण टीम प्रबंधन अब उन्हें चौथे टेस्ट में उतारने पर विचार कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने भी बुमराह की मौजूदगी को जरूरी बताया और कहा, “मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह का खेलना अनिवार्य है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है।” जसप्रीत बुमराह ने अब तक इस सीरीज में तीन में से दो टेस्ट खेले हैं और उन दोनों की मैच में उन्होंने ‘फाइव विकेट हॉल’ लिया है। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एजबेस्टन टेस्ट, जिसमें बुमराह नहीं खेले, वहां भारत को जीत मिली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद अब नेट्स में चोटिल हुआ ये गेंदबाज, बुमराह को खेलना ही पड़ेगा चौथा टेस्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो