आईटी शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: Pexels)
Why IT Stocks fall today: टैरिफ को लेकर अनिश्चितता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रंप के बदलते फैसले ट्रेड वॉर को बढ़ा रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे 1 अगस्त से मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन से आयात पर 30 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में 22 देशों पर टैरिफ की घोषणा की है। ट्रंप के इन फैसलों से स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता बढ़ गई है। इससे निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए मुनाफावसूली कर रहे हैं और सेफ एसेट्स में निवेश कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स सोमवार दोपहर 0.50 फीसदी या 412 अंक गिरकर 82,087 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी 102 अंक टूटकर 25,047 पर ट्रेड करता दिखा।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और टीसीएस में देखी जा रही है। इसके अलावा, एशियन पेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, मारुति, बीईएल, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है। इससे इतर, जोमैटो, सनफार्मा, टाइटन, आईटीसी, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर तेजी के साथ ट्रेड करते दिखे।
निफ्टी-IT सबसे अधिक लुढ़का
सेक्टोरल सूचकांकों में आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 1.46 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.02 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.02 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.05 फीसदी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस एक्स-बैंक में 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर सबसे अधिक तेजी निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.42 फीसदी देखी गई है। इसके अलावा, निफ्टी मीडिया में 0.90 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.20 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.60 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.47 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.39 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.90 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.52 फीसदी की तेजी दिखाई दी।
ये हैं आईटी शेयर गिरने के 3 प्रमुख कारण
भारत की अधिकतर आईटी कंपनियों का बिजनेस अमेरिका पर निर्भर करता है। टैरिफ को लेकर लगातार अनिश्चितता से निवेशक ऊब चुके हैं और बिकवाली कर रहे हैं।
तिमारी परिणामों का सीजन शुरू हो चुका है और शुरुआत टीसीएस के रिजल्ट से हुई है, जो उम्मीद से कम रहा है। इससे निवेशकों में निराशा का माहौल है।
ट्रंप पिछले कुछ दिनों में 22 देशों पर टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं। इससे ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका है। यह ग्लोबल इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाएगी।
Hindi News / Business / IT Stocks को धड़ल्ले से क्यों बेच रहे निवेशक? 400 से ज्यादा पॉइंट टूटा सेंसेक्स, जानिए वजह