scriptकोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी, जहां पूरा स्टाफ महिलाओं का.. CMD ने किया शुभारंभ | Bilaspur News: Coal India first dispensary has full women staff | Patrika News
बिलासपुर

कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी, जहां पूरा स्टाफ महिलाओं का.. CMD ने किया शुभारंभ

Bilaspur News: एसईसीएल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया है। ड़िस्पेंसरी का उद्घाटन एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक हरीश दुहन ने किया।

बिलासपुरJul 15, 2025 / 11:00 am

Laxmi Vishwakarma

कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी (Photo source- Patrika)

कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी (Photo source- Patrika)

Bilaspur News: साउथ ईस्टर्न कोल्डफील्ड्स (एसईसीएल) मुख्यालय बिलासपुर के बसंत बिहार में सोमवार को कोल इंडिया की ऐसी पहली डिस्पेंसरी की शुरुआत हुई, जिसमें डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट तक सभी स्टाफ महिलाएं होंगी। एसईसीएल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया है। ड़िस्पेंसरी का उद्घाटन एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक हरीश दुहन ने किया।
इस डिस्पेंसरी की कमान 14 सदस्यीय टीम संभालेंगी। टीम में 5 डॉक्टर, मैट्रन, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट शामिल हैं। उद्घाटन के दौरान निदेशक तकनीकी एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन से उपस्थित रहे।

Bilaspur News: डिस्पेंसरी में ये सुविधाएं मिलेंगी

ओपीडी सेवाएं

आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं

ड्रेसिंग एवं इंजेक्शन रूम

ईसीजी, ओपीडी फार्मेसी

पैथोलॉजी, रक्त संग्रह केंद्र

आपातकालीन एवं रेफरल सेवाएं

Bilaspur News: इस अवसर पर सीएमएस डॉ. प्रतिभा पाठक, सीएमएस डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा, डिप्टी-सीएमएस डॉ. अरिहंत जैन, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Hindi News / Bilaspur / कोल इंडिया की पहली डिस्पेंसरी, जहां पूरा स्टाफ महिलाओं का.. CMD ने किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो