scriptPatrika Harit Pradesh: छोटी सी उम्र में बड़ा काम, नन्हें वेदार्का ने लगाए 1000 पौधे, कहा – ये मेरा तोहफा धरती मां के नाम | Patrika Harit Pradesh: Vedarka planted 1000 saplings at young age | Patrika News
बीजापुर

Patrika Harit Pradesh: छोटी सी उम्र में बड़ा काम, नन्हें वेदार्का ने लगाए 1000 पौधे, कहा – ये मेरा तोहफा धरती मां के नाम

Patrika Harit Pradesh: जहां बच्चे अपने जन्मदिन पर केक, खिलौने और पार्टी की वाहिश करते हैं, वहीं बीजापुर के 6 वर्षीय वेदार्का रंगनाधा ने ऐसा काम कर दिखाया, जिससे पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हो गया।

बीजापुरJul 14, 2025 / 10:28 am

Khyati Parihar

पौध रोपण करता वेदार्का (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पौध रोपण करता वेदार्का (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: जहां बच्चे अपने जन्मदिन पर केक, खिलौने और पार्टी की वाहिश करते हैं, वहीं बीजापुर के 6 वर्षीय वेदार्का रंगनाधा ने ऐसा काम कर दिखाया, जिससे पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हो गया। अपने 6वें जन्मदिन पर वेदार्का ने 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की।
यह विशाल वृक्षारोपण उनके ही स्थापित बाल वृक्ष मित्र इको क्लब के बैनर तले हुआ। वेदार्का ने खुद नेतृत्व करते हुए सुरक्षा कैंपों, स्कूल परिसरों और सार्वजनिक स्थलों में पौधे लगाए।

पौध रोपण करता वेदार्का (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हरियाली और उमीद की नई कहानी

उनकी यह पहल न सिर्फ बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हरियाली बढ़ा रही है, बल्कि बच्चों व युवाओं को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है। स्थानीय लोग, शिक्षक और अधिकारी भी वेदार्का के इस जज़्बे की खूब सराहना कर रहे हैं। मुस्कुराते हुए वेदार्का ने कहा कि पेड़ लगाना मेरा सबसे अच्छा तोहफ़ा है, जो मैं धरती माँ को दे सकता हूं। वेदार्का की यह छोटी उम्र में बड़ी सोच आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

Hindi News / Bijapur / Patrika Harit Pradesh: छोटी सी उम्र में बड़ा काम, नन्हें वेदार्का ने लगाए 1000 पौधे, कहा – ये मेरा तोहफा धरती मां के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो